अंडे में छिपकली निकलने से मचा हड़कंप, वीडियो वायरल
रुड़की के लक्सर में अंडे में छिपकली निकलने का वीडियो
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। दरअसल एक अंडे में छिपकली निकलने से परिवार में अफरा तफरी मच गई। मामला जैसे ही खाद्य सुरक्षा विभाग तक पहुंचा तो विभागीय टीम ने लक्सर पहुंचकर अंडे के सैंपल लिए। वही जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि लक्सर के गनौली गांव निवासी अर्शदीप ने तीन दिन पहले लक्सर में रेल ओवर ब्रिज के नीचे अंडे बेचने वाले एक व्यक्ति से अंडे खरीदे थे।
घर ले जाकर उसने अंडे उबाले तो एक अंडे के बीच से छिपकली निकली। जिस पर पीड़ित अर्शदीप ने कार्रवाई की मांग की थी। वही उन्होंने बताया कि सोमवार को खाद्य सुरक्षा टीम दुकान पर पहुंची और दुकानदार से पूछताछ की। पूछताछ में दुकानदार ने अंडे बाहर से खरीदकर बेचने की बात कही। वही विभागीय टीम ने अंडों के नमूने लेकर जांच के लिए रुद्रपुर लैब में भेज दिए हैं। वहीं कार्रवाई के चलते अंडे बेचने वालों में हड़कंप मचा रहा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
