पुलिस के तीन सिपाही डकैती मामले में गिरफ्तार किए गए है। इनके साथ चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
मामला देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र का है। जहां आरोपियों ने पीड़ित को सस्ते में डॉलर दिलाने का झांसा दिया और उसे 7:30 लख रुपए लूट लिए। पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने तीन पुलिसकर्मी समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो अन्य फरार बताए जा रहे हैं।
8 लाख में हुआ था डॉलर बदलने का सौदा 2 फरवरी को यशपाल सिंह असवाल पुत्र अमर सिंह असवाल निवासी आदर्श ग्राम,ऋषिकेश ने थाना प्रेमनगर में लिखित तहरीर दी कि वह प्रॉपर्टी का काम करते हैं। कुछ समय पहले उनकी मुलाकात कुंदन नेगी निवासी चमोली से हुई थी।
कुंदन नेगी ने यशपाल सिंह को बताया कि उत्तरकाशी मोरी के रहने वाले उनके परिचित राजेश रावत राजेश चौहान और राजकुमार के पास 20000 डॉलर है। जिन्हें उसे कम दाम बदलवाना है। दोनों के बीच डॉलर का सौदा करीब आठ लाख रुपए में तय कराया गया।
पैसे से भरा बैग छीन का फरार हुए थे आरोपी बताया गया कि 31 जनवरी को कुंदन नेगी के कहने पर वह डॉलर का सौदा करने साढ़े 7 लाख की रकम लेकर देहरादून के बालाजी मंदिर झाझरा के पास पहुंचे। जहाँ उन्हें राजेश रावत, राजेश चौहान,राजकुमार चौहान और एक अन्य व्यक्ति हसीन उर्फ अन्ना मिला। इस बीच आपस में बात करने के दौरान अचानक वहां दो व्यक्ति आ गए।
जो अपने खुद को पुलिस वाला बता रहे थे। उनमें से एक व्यक्ति पुलिस वर्दी था जबकि एक सादे कपड़े पहने था। उनके द्वारा उन्हें डरा धमका कर उनके पास रखा रुपए का बैग छीन लिया। मारपीट और गली गलौच करते हुए उन्हें वहां से भगा दिया। इस दौरान व्यक्तियों द्वारा उन्हें उन पैसों में से ढाई लाख रुपए वापस दिए गए।
एसएसपी के निर्देश पर तीनों की गिरफ्तारी पीड़ित की शिकायत पर थाना प्रेम नगर में मामले का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। एसएसपी देहरादून ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरा के फुटेज भी तलाशे गए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
