हरिद्वार: खानपुर विधायक के कार्यालय पर फायरिंग मामले में कुंवर प्रणव चैंपियन की न्यायिक हिरासत बढ़ी
हरिद्वार में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग मामले में कोर्ट ने आरोपी कुंवर प्रणव चैंपियन की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। पेशी के बाद उन्हें दोबारा जिला अस्पताल भेज दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर कुंवर प्रणव को एंबुलेंस से कोर्ट लाया गया था।
गौरतलब है कि 15 फरवरी को उन्हें खूनी दस्त की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस मामले की विवेचना सीओ स्तर के अधिकारी कर रहे हैं, जबकि प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
