:- पहाड़ों में भारी बर्फबारी उत्तरकाशी के हर्षिल गंगोत्री यमुनोत्री और मुखवा क्षेत्र में हुई जमकर बर्फबारी
जनपद रुद्रप्रयाग स्थित पुलिस चौकी गौरीकुंड क्षेत्रान्तर्गत बर्फबारी का खूबसूरत नजारा….
बताते चलें कि जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित निचले क्षेत्रों में कल से लगातार बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी उत्तराखंड में सही साबित होती दिख रही है। जनपद उत्तरकाशी में कल देर रात से मौसम ने करवट बदली है, जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो रही है। गंगोत्री, यमुनोत्री सहित आसपास की ऊँची चोटियों में बर्फबारी देखने को मिली। वही निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ गईं है। यमुनोत्री, गंगोत्री, खरसाली, हर्षिल और मुखवा सहित आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है।
कुदरत ने हिम नगरी मुनस्यारी को ऐसा ही वरदान दिया है । यदि आप कुदरत के अदभुत नजारे देखने के शौकीन है तो एक बार पिथौरागढ़ जिले में स्तिथ मुनस्यारी जरूर आए ।
आज मुनस्यारी में हुई बर्फबारी का अदभुत नजारा ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
