बैठक में शामिल होने सचिवालय पहुंचे इंजीनियर की हार्टअटैक से मौत, लोनिवि में थी तैनाती
प्रभारी अधीक्षण अभियंता मूलचंद गुप्ता लोनिवि मुख्यालय में तैनात थे, शाम को सचिवालय में एक बैठक में पहुंचे थे। गुप्ता करीब पौने चार बजे लोनिवि सचिव के कक्ष के पास ही अचानक गिर पड़े।
सचिवालय में एक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे लोक निर्माण विभाग के प्रभारी अधीक्षण अभियंता मूलचंद गुप्ता (56) का हार्टअटैक आने से निधन हो गया। उन्हें कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी अधीक्षण अभियंता मूलचंद गुप्ता लोनिवि मुख्यालय में तैनात थे, शाम को सचिवालय में एक बैठक में पहुंचे थे। इसमें लोनिवि विभागाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। गुप्ता करीब पौने चार बजे लोनिवि सचिव के कक्ष के पास ही अचानक गिर पड़े।
उन्हें तत्काल सचिवालय स्थित डिस्पेंसरी ले जाया गया। यहां मौजूद चिकित्सकों ने सीपीआर व दवा दी। इसके बाद तत्काल एंबुलेंस से कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने बताया कि सचिव पंकज पांडेय समेत अन्य अफसरों ने गुप्ता के निधन पर दुख जताया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
