UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो जोन, घर से निकलने से पहले देख लिजिए ये प्लान

 

 

Dehradun: गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो जोन, घर से निकलने से पहले देख लिजिए ये प्लान गणतंत्र दिवस के मद्देनजर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन और पार्किंग प्लान जारी कर दिया है। समारोह के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा।

 

यहां आने वाले विक्रमों और बसों के रूट भी डायवर्ट रहेंगे। इसके अलावा कई जगह बेरिकेडिंग लगाकर भी चेकिंग की जाएगी। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि जनता की परेशानियों को देखकर प्लान बनाया गया है। जनता से भी अपील है कि पुलिस का सहयोग कर रूट डायवर्जन प्लान को सफल बनाएं।

 

परेड ग्राउंड के चारों ओर यह रहेगी व्यवस्था
परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रेहड़ियों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
वीआईपी और अधिकारी ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कांवेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट न 01) से प्रवेश करेगें ।

 

गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड व प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले समस्त नागरिक आदि अपने वाहन रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कालेज / आईआरडीटीए ऑडिटोरियम में पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार ( गेट न 04 व 05) से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें ।

 

 

ये है पार्किंग व्यवस्था
-वीआईपी /अधिकारी के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी।
गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गो/बच्चों/महिलाओं आदि के वाहन रेंजर ग्राउंड , मंगला देवी इण्टर कालेज नियर सर्वे चौक में पार्क होगें।
धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से ओन वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे।
सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज में पार्क होंगे।
राजपुर रोड से दर्शको के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड पर दीवार के किनारे वन-साईड स्ट्रीट व लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होगें।

यहां रहेंगे बैरियर
आउटर प्वाइंट
-ईसी रोड सर्वे चौक,
-मनोज क्लीनिक
-बुद्धा चौक,
-दर्शनलाल चौक,
-ओरिएंट चौक,
-पैसिफिक तिराहा ।
इनर प्वाइंट
-रोजगार तिराहा
-कनक चौक
-डूंगा हाऊस
-लैंसडौन चौक
-कांवेंट तिराहा

विक्रमों के लिए डायवर्ट
02 नंबर रूट (रायपुर रूट) के विक्रम सहस्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें।
03 नंबर रूट(धर्मपुर रूट) के विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जायेगें।
05 नंबर रूट(आईएसबीटी रूट), 08 नंबर रूट (कांवली रूट) के विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें।
प्रेमनगर रुट के विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगे ।
राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसेफिक तिराहे होते हुये बेनी बाजार से वापस राजपुर रोड पर भेजे जायेंगे।
सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था
आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी ।
रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जायेंगी ।
रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहस्रधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जायेंगी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें


अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -

👉 www.thetruefact.com

👉 www.thekhabarnamaindia.com

👉 www.gairsainlive.com

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top