– रुद्रप्रयाग में उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी के पदों हेतु आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को अतिरिक्त दिवस प्रदान किये जाने के संबंध में।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के अंतर्गत आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरूष) एवं आरक्षी पी.ए.सी./आई.आर.बी. (पुरुष) के पदों पर भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा संचालित की जा रही है।
जनपद-रूद्रप्रयाग में संचालित शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा के दौरान अपरिहार्य कारणों जैसे बीमारी, कैजुअल्टी, शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि में कोई अन्य परीक्षा होने के कारण एवं अन्य तात्कालिक कारणों से शारीरिक दक्षता परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिसका सूक्ष्म विवरण निम्नवत् है :-
क. सं.
1.
जनपद
रुद्रप्रयाग
शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा केन्द्र का नाम
गुलाबराय मैदान, रूद्रप्रयाग।
अतिरिक्त दिवस की तिथि
दिनांक 08.03.2025
अतः जनपद-रूद्रप्रयाग में संचालित शारीरिक दक्षता परीक्षा में उल्लिखित कारणों से अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को सूचित करना है कि वे उल्लिखित अतिरिक्त दिवस की तिथि को मेडिकल / फिटनेस प्रमाण पत्र एवं अनुपस्थित होने का वैध कारण व पुष्ट साक्ष्य एवं पूर्व निर्गत प्रवेश पत्र के साथ संबंधित शारीरिक दक्षता परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 07:00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित् करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
