UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-उत्तराखंड पुलिस की शानदार पहल, ऑपरेशन मुक्ति, भिक्षा नहीं शिक्षा दें

 

 

*ऑपरेशन मुक्ति**भिक्षा नहीं शिक्षा दें*

*ऑपरेशन मुक्ति के तहत जनपद देहरादून मे विभिन्न स्कूलों व कस्बों में बलभिक्षावृति व बालश्रम के विरुद्ध लोगों किया जागरूक *

 

 

* पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड * की पहल ” *ऑपरेशन मुक्ति”* के सम्बन्ध में  पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण मैं प्रथम चरण की कार्रवाई भिक्षावृत्ति में लगे, गुब्बारे बेचने या कूड़ा बीनने या अन्य किसी भी कारणों से स्कूल न जा पाने वाले बच्चों के चिन्हीकरण के पश्चात द्वितीय चरण की कार्रवाई दिनांक 1 अप्रैल 2023 से प्रारंभ हो गई है जिसमें जनपद देहरादून में विभिन्न स्कूलों में चिन्हित किए गए बच्चों का दाखिला कराया जा रहा है तथा बाल भिक्षावृत्ति को रोकने व बाल शिक्षा के महत्व को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।

 

 

 

 

 

 

जनपद में गठित ऑपरेशन मुक्ति की टीमों द्वारा ऋषिकेश में सर्वहारा नगर,चंद्रेश्वर नगर, नाभा हाउस स्थित राजकीय स्कूलो में जाकर छात्र छत्राओ को बालभिक्षा वृति , बालश्रम, साइबर अपराध, नशे व महिला संबंधी अपराधों की जानकारी दी गई । साथ ही देहरादून नगर क्षेत्र में चूखूवाला व प्रेमनगर स्थित राजकीय स्कूलों में बच्चों को भी महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों कि जानकारी देते हुए शिक्षा के महत्त्व को बताया गया ।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top