UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-UKSSSC की रद्द परीक्षाओं क़ो लेकर आया बड़ा UPDATE, इस महीने में होंगी परीक्षाएं

 

उत्तराखंड में भर्तियों की रद्द परीक्षाएं मई से होंगी  उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने पूर्व में रद की गई भर्ती परीक्षाओं को दोबारा कराने को कराने को हरी झंडी दे दी है। आयोग ने मध्य मई में सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा कराने का निणर्य लिया है।भर्ती परीक्षाओं में घपले के बाद यूकेएसएसएससी ने तीन परीक्षाओं को दिसंबर, 22 में रद कर दिया था।

 

रद की गई सचिवालय रक्षक के 33, स्नातक स्तरीय के 933 और वन दारोगा के 316 पदों के लिए सवा दो लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। दोबारा आयोजित परीक्षाओं में पूर्व में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जाएगी।

 

 

स्टेनो के नियुक्ति की सिफारिश जल्द यूकेएसएसएससी अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा है कि आयोग स्टेनो संवर्ग के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी की सिफारिश आज  कर सकता है।  कनिष्ठ सहायकों के दस्तावेजों का सत्यापन तीन अप्रैल से शुरू होगा। साथ ही मत्स्य निरीक्षक, कर्मशाला अनुदेशक, वाहन चालक और हेड कांस्टेबल पुलिस संचार परीक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित कर दिए जाएंगे। घपलों के चलते जो परीक्षाएं रद की गई थीं, उन्हें नए सिरे से आयोजित किया जा रहा है। सचिवालय रक्षक, वन दारोगा और स्नातक स्तरीय परीक्षाएं शामिल हैं। मई से ये परीक्षाएं होंगी ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें


अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -

👉 www.thetruefact.com

👉 www.thekhabarnamaindia.com

👉 www.gairsainlive.com

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

To Top