UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज  की रिपोर्ट आई हुई कार्यवाही, हरीश रावत ने उठाए बड़े सवाल

 

बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज  की जाँच रिपोर्ट आने के बाद इसमें जो कार्यवाही हुई उसपर हरीश रावत ने बड़े सवाल खडे किए हैं

 

#पुलिस_लाठी_चार्ज और उसके पहले और बाद में घटित घटनाओं को लेकर जांच अधिकारी की रिपोर्ट पूर्णतः हास्यास्पद है। जांच के आधार पर एसएसआई से लेकर के एलआईयू के छोटे अधिकारियों को स्थानांतरित करने की अनुशंसा की गई है अर्थात उन्हें घटनाक्रम के लिए किसी न किसी रूप में दोषी माना गया है!

 

 

यदि इस जांच रिपोर्ट और उसके निष्कर्ष का तथ्यात्मक विश्लेषण किया जाए तो एक बात सुनिश्चित तौर पर कही जा सकती है कि पहले दिन, रात और दूसरे दिन भर की अराजकता के लिए कुछ ही लोग बहुत नीचे स्तर के अधिकारी ही जिम्मेदार थे अर्थात इन अधिकारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से या तो कोई निर्देश लिया नहीं या उनके निर्देश की पूर्णतः अवहेलना की, तो इससे जाने-अनजाने में जांच अधिकारी ने यह इंगित कर दिया है कि पहले दिन की रात और दूसरे दिन, राज्य का पुलिस तंत्र पूरी तरीके से निष्प्रभावी था।

 

 

कुछ छोटे अधिकारियों को इंगित करने और उनके लिए कुछ दंड सुझाने का अर्थ यह है कि उन्होंने सारे निर्णय उस 2 दिन केवल अपने स्तर से लिए और वरिष्ठ अधिकारी या तो उस दिन कहीं और अंतरिक्ष में विचलन कर रहे थे या पूर्णतः निष्क्रिय थे या सुषुप्त अवस्था में थे!!

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें


अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -

👉 www.thetruefact.com

👉 www.thekhabarnamaindia.com

👉 www.gairsainlive.com

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

To Top