इस बार 10 हजार ग्रीन कार्ड बनाएगा हरिद्वार एआरटीओ प्रशासन, बेहतर होगी पार्किंग की व्यवस्था
वाहनों की बेहतर पार्किंग व्यवस्था होने से हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जा सकेगा। ग्रीन कार्ड जारी करने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसकी पूर्व में ही तैयारी की जा रही है।
बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार हरिद्वार एआरटीओ प्रशासन पर चारधाम यात्रा के दौरान अधिक भार बढ़ेगा। इसको देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एआरटीओ प्रशासन पंकज श्रीवास्तव इस बार दस हजार से अधिक वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी करने का लक्ष्य मानकर तैयारी में जुटे हैं।
पिछले साल एआरटीओ हरिद्वार ने 8850 ग्रीन कार्ड जारी किए थे। इसके लिए कार्यालय पर आने वाले वाहनों को नियंत्रित करने में परेशानी उठानी पड़ी थी। एआरटीओ प्रशासन ने वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी से कार्यालय के सामने खाली पड़े प्लॉट पर पार्किंग बनाने की अनुमति मांगी है।
एआरटीओ प्रशासन ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि वाहनों की बेहतर पार्किंग व्यवस्था होने से हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जा सकेगा। ग्रीन कार्ड जारी करने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसकी पूर्व में ही तैयारी की जा रही है।
यातायात पुलिस के साथ एआरटीओ ने संभावित स्थलों का किया सर्वे
एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि पंत ने मंगलवार को यातायात पुलिस के साथ शहर में कई स्थलों का सर्वे किया। इसमें चारधाम यात्रा के दौरान उपयोग में ली जाने वाली सड़कों को दुरुस्त करने के लिए संयुक्त सर्वे किया गया। यात्रा से पूर्व परिवहन, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम व लोक निर्माण विभाग, एनएचआई के अधिकारी जायजा लेते हैं। इसमें जो स्पॉट चिह्नित होते हैं, उन पर सुधार कार्य किए जाएंगे। संयुक्त सर्वे की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। इसमें बताया जाएगा कि किन स्थानों पर क्या कार्य होने हैं। एक अप्रैल से जहां एआरटीओ वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी करना शुरू कर देगा। वहीं चिन्हित स्पॉट पर सुधारात्मक कार्य की चुनौती भी विभागों के सामने होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
