UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-इस मसीहा ने बचाई rishabpant की जान, नाम सुशील कुमार

इस मसीहा ने बचाई #rishabpant की जान।नाम सुशील कुमार। हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर। डिवाइडर से टकराते ही रिषभ पंत की गाड़ी में आग लग गई। अपनी जान की परवाह किए बिना बस से कूदकर सुशील कुमार ने जलती कार से ऋषभ को अलग किया। #रिषभ_पंत को तुरंत अस्पताल पहुँचाकर पुलिस को जानकारी दी।

हरियाणा राज्य परिवहन पानीपत डिपो

न जाने किस वेश में मिल जाए भगवान

आज हरियाणा रोडवेज पानीपत डिपो के चालक #सुशीलकुमार, परिचालक परमजीत नैन व यात्रियों ने बचाई #क्रिकेटर #rishabpant की जान।

सुनिए पूरा मामला क्या था…….

ड्राइवर सुशील की जुबानी–

हम #हरिद्वार से आ रहे थे, मैं हरियाणा रोडवेज में बस ड्राइवर हूं।

हम 4.25 मिनट पर हरिद्वार से चले थे, जैसे ही हम नारसन के पास पहुंचे 200 मीटर पहले मैंने देखा दिल्‍ली की तरफ से एक कार 60-70 की स्‍पीड में आई।

वो डिवाइडर से टकराकर पलटती हुई हरिद्वार साइड में आ गई।

मैंने सोचा अब तो ये हमारी बस से टकराएगी और हमें कोई बचा नहीं सकता. हम मरेंगे. मेरे पास 50 मीटर का फासला था तभी मैंने सर्विस लेन से निकालकर फर्स्‍ट लाइन में बस डाल दी।

वो गाड़ी दूसरी लाइन में निकल गई, गाड़ी के शीशे टूट गए थे, मैंने तुरंत ब्रेक लगाए और खिड़की से कूदकर भागा।

मैंने देखा वो व्‍यक्ति कार से आधा बाहर था।

मैंने उसका हाथ पकड़ रखा था, तभी कंडक्‍टर भी साथ आ गया, हमने उसे बाहर लिटा दिया. हमें लगा उसकी मौत हो चुकी है।

मैंने देखा कार में आग लगनी शुरू हो गई थी, मैं कार की तरफ गया और देखने लगा कि कोई और तो नहीं है।

मैंने उनसे पूछा भाई साहब कार के अंदर कोई और भी व्‍यक्ति है क्‍या?

उन्‍होंने कहा कि मैं अकेला ही था, बाद में उन्‍होंने बताया कि मैं ऋषभ पंत हूं, क्‍योंकि मैं क्रिकेट का शौकीन नहीं हूं तो ज्‍यादा जानता नहीं, लेकिन कंडक्‍टर ने कहा कि ये भारतीय क्रिकेटर है।

हमने उसे साइड में डिवाइडर पर लिटाया. उसके तन पर कपड़े नहीं थे।

हमने अपने एक यात्री से लेकर उसे चादर दी, उन्‍होंने बाद में कहा कि मेरे पैसे हैं कार में, हमने आसपास रोड पर जितने भी पैसे बिखरे थे उन्‍हें सात-आठ हजार रुपये इकट्ठा करके उनके हाथ में दे दिए।

तब वो एंबुलेंस में बैठे थे, कंडक्‍टर ने एंबुलेंस को फोन कर दिया था, मैंने पुलिस को और नेशनल हाईवे को फोन किया था. नेशनल हाईवे से कोई जवाब नहीं आया. एंबुलेंस आ गई थी 15 मिनट बाद. उसके पूरे चेहरे पर खून था,कमर छिली हुई थी,पैर से लंगड़ा रहे थे।

आज हरियाणा रोडवेज के स्टॉफ ने एक आदमी की जान बचा कर मानवता का परिचय दिया.

 

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उनकी माता जी से दूरभाष पर वार्ता कर हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की, उन्होंने सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग एवं सहायता का आश्वासन दिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top