UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-प्रदेश भर में ऐसे मिलेगा ट्रैफ़िक जाम से छुटकारा, केंद्र सरकार ने ये दी मंजूरी

ट्रैफिक जाम से अब मिलेगा आसानी से आराम, देहरादून-हल्द्वानी समेत छह जगहों पर बनेंगे फ्लाईओवरउत्तराखंड के विभिन्न शहरों में अब लोगों को अब ट्रैफिर जाम की परेशनी से जूझना नहीं पड़ेगा। केंद्र सरकार की ओर से शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए प्रदेशभर में छह फ्लाईओवर निर्माण को मंजूदी दे दी है।

 

 

 

देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की, हरिद्वार, रुद्रपुर आदि शहरों में अब लोगों को आने वाले दिनों में ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने राज्य में कई फ्लाई ओवर परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें से दो फ्लाईओवर हरिद्वार जिले में बनने हैं। हरिद्वार जिले में ज्वालापुर सराय एक्कड़ धनपुरा स्टेट हाईवे के किमी चार पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर 70 मीटर लम्बा फलाई ओवर और रुड़की-लक्सर बालावली स्टेट हाईवे के किमी 16 पर बने रेलवे क्रासिंग पर 70 मीटर लम्बा फ्लाईओवर को मंजूरी दी गई है।

 

 

उत्तराखंड सरकार ने सीआरआईएफ सेतु बंधन योजना के तहत केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय सेछह सड़कों पर फ्लाई ओवर परियोजनाओं की मंजूरी का अनुरोध किया था। इन छह परियोजनाओं के लिए कुल 193 करोड़ के करीब का बजट मंजूर किया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस संदर्भ में राज्य को पत्र भेजा है।सड़क परिवहन मंत्रालय और रेलवे उठाएगा खर्च लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि राज्य की जिन छह सड़कों पर फ्लाई ओवर मंजूर हुए हैं। उन पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ रहा था।

 

 

 

रेलवे ने इन सभी स्थानों पर एक लाख से अधिक ट्रेन व्हीकल यूनिट गुजरते हैं। ऐसे में पहली बार केंद्र ने राज्य की सड़कों पर फ्लाई ओवर बनाने को मंजूरी दी है।इन फ्लाई ओवर के निर्माण पर आने वाले खर्च का पचास फीसदी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय और पचास फीसदी बजट रेलवे मंत्रालय की ओर से खर्च किया जाएगा। हालांकि जमीन अधिग्रहण, यूटिलिटी शिफ्टिंग और वन भूमि हस्तांतरण का खर्चा राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा।

 

 

लक्सर-बालावाली स्टेट हाईवे की रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर बनेगा

केंद्र सरकार ने रुड़की-लक्सर-बालावाली स्टेट हाईवे के किमी 16 पर बने रेलवे क्रासिंग पर 70 मीटर लम्बा फ्लाईओवर बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही ज्वालापुर-सराय-एक्कड़-धनपुरा स्टेट हाईवे के किमी चार में रेलवे क्रासिंग पर 70 मीटर लम्बा फलाईओवर बनाने की मंजूरी दी है। प्रदेश में कुल पांच फ्लाईओवर बनाने के लिए 193 करोड़ के करीब का बजट मंजूर किया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने राज्य में पांच अन्य सड़कों पर भी फ्लाई ओवर परियोजनाओं भी मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार ने सीआरआईएफ सेतुबंधन योजना के तहत केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से राज्य की छह सड़कों पर फ्लाई ओवर परियोजनाओं की मंजूरी का अनुरोध किया था।हल्द्वानी और यूएसनगर में जल्द बनेंगे फ्लाईओवर,

बजट मंजूर

हल्द्वानी और यूएसनगर में फ्लाईओवर जल्द ही फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इसके लिए बजट मंजूर हो गया है। तो दूसरी ओर, देहरादून में धर्मपुर चौक से हरिद्वार बाईपास को जाने वाली मातामंदिर रोड पर शहर वासियों को अब जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने इस सड़क पर 150 मीटर लम्बा फ्लाई ओवर मंजूर कर दिया है।यहां रेलवे क्रासिंग पर बनेंगे फ्लाई ओवर

-हरिद्वार जिले में ज्वालापुर सराय एक्कड़ धनपुरा स्टेट हाईवे के किमी चार पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर 70

मीटर लम्बा फलाईओवर

-हरिद्वार के रुड़की लक्सर बालावली स्टेट हाईवे पर भी बनेगा फ्लाईओवर

-यूएस नगर के गदरपुर दिनेशपुर हल्द्वानी राज्य मार्ग पर

किमी 15 पर बने रेलवे क्रासिंग पर 120 मीटर लम्बा

फ्लाई ओवर

-यूएस नगर के गदरपुर दिनेशपुर हल्द्वानी राज्य मार्ग पर किमी 18 पर बने रेलवे क्रासिंग पर 90 मीटर लम्बा

फ्लाई ओवर

-नैनीताल के इद्रानगर शनिबाजार मंदिर गेट ग्रामीण

मार्ग के किमी 16 पर बने रेलवे क्रासिंग पर 60 मीटर

लम्बा फ्लाई ओवर -हरिद्वार जिले में ज्वालापुर सराय एक्ड़ धनपुरा स्टेट हाईवे के किमी चार पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर 70 मीटर लम्बा फलाई ओवर

-हरिद्वार के रुड़की लक्सर बालावली स्टेट हाईवे के किमी 16 पर बने रेलवे क्रासिंग पर 70 मीटर लम्बा फ्लाई ओवर

– देहरादून में धर्मपुर हरिद्वार बाईपास सड़क पर मातामंदिर सड़क के किमी एक पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर 150 मीटर लम्बा फ्लाई ओवर

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top