UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-तो हरदा ने सीएम धामी के सामने उठाया इक़बालपुर चीनी मिल का मसला

 

कांग्रेस के तमाम नेता जहां जोशीमठ के मसले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने पहुंचे थे वहीं प्रतिनिधिमंडल में शामिल  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने  इकबालपुर चीनी मिल  का मसला भी उठाया सोशल मीडिया के माध्यम से हरीश रावत ने बताया कि

#इकबालपुर_चीनी_मिल क्षेत्र में गन्ने की पूर्ति करने वाले किसानों की जो भावनाएं व उनकी मांगे थी, वह हमने आज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ  करन माहरा,  यशपाल आर्या ,  प्रीतम सिंह , गणेश गोदियाल , माननीय विधायकगण आदि सब लोगों के साथ माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के सम्मुख रखी हैं और उन्होंने कहा है कि हम 22 करोड़ रुपया जिसका उनको भुगतान करना था उसके लिए दबाब डालेंगे और हमने कहा है कि आप बजट से भी कुछ ऐसा प्रोविजन करिए जिससे किसानों को उनका पैसा मिल सके और उसके अलावा हमने गुड़ इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और उसके स्टार्टअप के लिए जो भी लोग इस उद्यम में आ रहे हैं उनके लिए विशेष सब्सिडी अनुदान आधारित ऋण की मांग रखी है। हमने मुख्यमंत्री जी से यह भी आग्रह किया है कि गन्ने मूल्य का अभिलंब घोषणा की जाए।

 

वही हरीश रावत ने जोशीमठ क़ो लेकर भी सोशल मीडिया में लिखा हम लोग कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधि मंडल जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पार्टी के माननीय विधायकगण, कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, जिलाध्यक्ष आदि सम्मिलित थे, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड से मिले और उनको हमने जोशीमठ की आपदा के संबंध में अपने सुझाव दिए। वह सुझाव किस तरीके से एक नया जोशीमठ बसाया जाए, पुराने जोशीमठ को जिन कारों से नुकसान पहुंच रहा है उनका निवारण करते हुए पुराने जोशीमठ को कैसे नए स्वरूप और बहुत सुरक्षित बनाया जाए, लोगों को मुआवजा देने के लिए बद्रीनाथ में जिस नीति का अनुसरण किया गया है, उसी नीति के अनुसार लोगों को घर, व्यवसाय, काम आदि का मुआवजा देने जिसमें किराएदार से लेकर के छोटे-छोटे काम करने वाले लोग भी सम्मिलित हैं, हमने उसका भी सुझाव दिया, कैटल सेट और कैटल फीड देने का सुझाव भी दिया, अहेतुक सहायता बढ़ाकर के ₹50000 किए जाने आदि विषयों पर माननीय मुख्यमंत्री जी को सुझाव दिये।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top