UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-सीएम धामी का बड़ा बयान, कहा CBI जाँच क़ो तैयार, लेकिन पहले सारी भर्तियां करा लू सम्पन्न

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं के बीच में  आज खासे जोश में दिखाई दिए सीएम पुष्कर सिंह धामी आज LT के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम में बोल रहें थे सीएम धामी ने विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधते हुए साफ कहा की ये युवाओं क़ो बरगलाने का काम कर रहे हैं

 

सीएम धामी ने साफ कहा की मैं CBI जाँच कराने के लिए तैयार हूँ जो परीक्षा घोटाले हुए हैं लेकिन मैं ये फैसला तब लूंगा जब कैलेंडर के हिसाब से तमाम भर्तियां पूरी हो जाएगी सीएम धामी ने साफ कर दिया की मैं नहीं चाहता की हमारे युवाओं के नौकारियों के अवसर किसी जाँच के चलते ना खत्म हो जाए, सीएम धामी के अनुसार कोई भी जाँच अगर होगी तो CBI उस जाँच में समय लगाएगी और 7 से 8 साल तक जाँच चलती रहेगी और भर्ती प्रक्रिया भी लटकी रहेगी

 

सीएम धामी ने साफ कहा विपक्ष जिन्हे कुछ मिलना नहीं हैं कुछ करना नहीं हैं वो CBI की बात कर रहें हैं जबकि CBI क़ो इनके दिल्ली वाले तोता कहते नहीं थकते

 

सीएम ने साफ कहा की जिन्हे नौकरी और रोजगार में फर्क नहीं पता उनके बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूँ

 

सहायक अध्यापक अध्यापिकाओं को बांटे गए नियुक्ति पत्र

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा
2500 युवाओं को मिला रोजगार

1 महीने में सभी को मिल जाएंगे नियुक्ति पत्र

क़्वालिटी एजुकेश पर ध्यान देंगे नवनियुक्त शिक्षक

2024 तक उत्तराखण्ड को पूर्ण साक्षर राज्य बनाना है- धन सिंह रावत

LT में चयनित होने वालों का होगा टीचर्स ट्रेनिग कोर्स

उत्तराखंड में लगातार रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।

बेटी बेटे बेटियों का शहर की तरफ भागना बंद हो गया है।

उत्तराखंड में रेल रोड कनेक्टिविटी जुड़ने से पर्यटन संभावनाएं बढ़ रही है।

उत्तराखंड में घर के नजदीक मिल रहा है रोजगार

अब बड़े शहरों का रुख नहीं करते हैं युवा

रोजगार के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है सरकार

होमस्टे गेस्ट हाउस रोजगार के क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को 10 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन मिल रहा है

8 करोड़ युवा पहली बार उद्यमी बने हैं।

उत्तराखंड के हजारों साथी इसका लाभ ले चुके हैं।

भारत के युवाओं के लिए आधुनिक संभावनाओं का अमृत काल है।

रोजगार पाने वाले सभी युवाओं को शुभकामनाएं

उत्तराखंड को उत्तम बनाने में आप सभी आपका योगदान देंगे
4500 बाल वाटिकाओं में इनोवेटिव काम होने चाहिए

600 से ज्यादा आंगन बाड़ी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए बजट दिया

उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री मेधावी छात्र व्रती योजना लागू होगी

मुख्यमंत्री ने दिए थे 3 टास्क

उत्तराखण्ड में गुजरात मॉडल पर बने विधा समीक्षा केंद्रों का 27 मार्च को होगा शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सम्बोधन शुरू

रोजगार व स्वरोजगार को लेकर केंद्र व राज्य सरकार प्रयासरत

प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड को हमेशा से ही प्यार मिलता रहा है।

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन का हम सभी को लाभ मिलेगा

उत्तराखण्ड में छात्र-छात्राओं को निशुल्क तैयारी करवाई जाएगी

निशुल्क पुस्तकालयों की स्थापना की जाएगी

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top