UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-देश के पहले गाँव माणा में आज से रिलायंस 4- जी सेवा शुरू

 

श्री बदरीनाथ धाम के समीप देश के पहले गांव माणा में आज से रिलायंस 4- जी सेवा शुरू।

• प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बदरीनाथ धाम के निकट माणा गांव में वर्चुअली रिलायंस 4 -जी सेवा का शुभारंभ किया।

• मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में रिलायंस जियो को बधाई दी। कहा उत्तराखंड चार धाम, श्री हेमकुंट साहिब सहित सुरक्षा की दृष्टि एवं तीर्थयात्रियों – स्थानीय जनमानस को 4 -जी सेवा का लाभ मिलेगा।

• वर्चुअल उदघाटन समारोह में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने रिलायंस जियो का आभार जताया।

• रिलायंस जियो जियो टीम और माणा के प्रधान जियो 4- जी टावर के उदघाटन के अवसर पर बदरीनाथ धाम में मौजूद रहे।

श्री बदरीनाथ धाम/ गोपेश्वर/ देहरादून 10 दिसंबर।‌ आज श्री बदरीनाथ धाम के निकट उद्घाटन स्थल माणा में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रिलायंस 4 जी टावर के उद्घघाटन के साथ 4 -जी सेवा शुरू हो गयी है
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से रिलायंस 4 जी सेवाओं का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय वर्चुअली मौजूद रहे तथा सहित रिलायंस जियो की पूरी टीम एवं देश के पहले गांव माणा के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा जियो टावर के उदघाटन के अवसर पर बदरीनाथ धाम में उपस्थित रहे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर अपने वीडियो संदेश में श्री बदरीनाथ धाम तथा देश की सीमा के निकट देश के पहले गांव माणा में रिलायंस 4 जी सेवा शुरू करने हेतु रिलायंस जियो की प्रशंसा की। कहा कि रिलायंस जिओ 4 -जी सेवा शुरू करनेवाला पहला आपरेटर बन गया है। 4 जी सेवा से तीर्थयात्रियों देश की सुरक्षा में तैनात सैन्यबलों, स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा। बताया कि 4700 से अधिक रिलायंस जियो टावरों से उत्तराखंड के हजारों गांवों को कनेक्टिविटी सुविधा मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का विजन साकार हो रहा है। बदरीनाथ मंदिर तथा केदारनाथ मंदिर को रिलायंस जियो द्वारा डेडीकेटेड कनेक्टीविटी लाईने उपलब्ध करायी गयी है। यात्रा वर्ष 2022 में सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक रिलायंस जियो ने 4 -जी कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है।जिससे चारधाम यात्रियों तथा श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचनेवाले तीर्थयात्रियों को सुविधा मिली है। उन्होंने आशा जताई कि शीघ्र रिलायंस जियो उत्तराखंड में रिलायंस जियो 5- जी सेवा शुरू करने हेतु आगे आयेगा।

रिलायंस 4 जी सेवा के उदघाटन समारोह के अवसर पर वर्चुअली संबोधन में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि मंदिर समिति श्री बदरीनाथ धाम में रिलायंस 4 -जी सेवा शुरू करने हेतु रिलायंस टीम का धन्यवाद प्रेषित करती है।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में डिजिटल देव भूमि का सपना साकार हो रहा है। रिलायंस जियो द्वारा सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक 4 -जी कनैक्टिविटी सुविधा प्रदान की है। बदरीनाथ धाम में कनैक्टिविटी सुविधाएं जुटाने में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के प्रयासों तथा सहयोग पर भी आभार जताया।
इस अवसर पर देश के पहले गांव माणा के ग्राम पंचायत प्रधान मोल्फा ने पर्यटन ग्राम माणा से रिलायंस 4 जी सेवा शुरू होने पर सबको बधाई दी।
रिलायंस जियो उत्तराखंड के सीईओ गौरव आनंद ने उदघाटन समारोह में शामिल सभी विशिष्ट अतिथियों, प्रतिभागियों तथा रिलायंस टीम का आभार जताया।
इस अवसर पर इंफोर्मेशन टेक्नोलाॅजी डेवलपमेंट एजेंसी (आईटीडीए) के निदेशक अमित सिन्हा, रिलायंस जियो उत्तराखंड के स्टेट डिप्लोमेंट हेड वाई.पी. सिंह, मार्केटिंग हेड नीरज अग्रवाल, जेसी मैनेजर विश्वजीत, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़,सुनील चौधरी,संजय पांडेय,अंकित श्रीवास्तव, अतुल द्विवेदी आदि ने रिलायंस 4 -जी सेवा के उद्घघाटन समारोह में प्रतिभाग किया।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top