UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-तो ये थे बच्चा चोर, ढाई लाख में कर रहें थे सौदा, DIG गढ़वाल बोले भयमुक्त समाज की स्थापना करना पुलिस की प्राथमिकता

– हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कड़च्छ से शनिवार को हुए 8 माह के बच्चा चोरी का खुलासा डीआईजी गढ़वाल ने किया। 36 घंटे के अंदर बच्चा चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर सकुशल बच्चा परिजनों को सौंप दिया है बच्चा मिलते ही परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे और पुलिस को धन्यवाद दिया।

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से हुए बच्चा चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि पड़ोसी ही निकला पैसों के लालच में आकर पड़ोस की रहने वाली महिला ने बच्चा चुराया था पूछताछ में बताया गया है ढाई लाख में बच्चा हरिद्वार के कपड़ा व्यापारी को देखना था पुलिस की सगन चेकिंग के दौरान बच्चे को सकुशल हरिद्वार के सप्त ऋषि से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है दिन में 6 महिला सहित एक पुरुष शामिल है।

 

 

मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नागन्याल नहीं बताया शनिवार को पुलिस को बच्चा चोरी होने की सूचना मिली थी जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे  ले गए। बच्चा सकुशल प्राप्त कर परिजनों को सौंप दिया है वही बच्चे की मां वापस बच्चों को पाकर बहुत खुश नजर आ रही है और पूरे पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया है।

 

 

 


 

*डीआईजी गढ़वाल:: आम जनता में विश्वास पैदा करते हुए भयमुक्त समाज की स्थापना करना पुलिस की प्राथमिकता*

डी आई ज़ी गढवाल रेंज द्वारा जनपद हरिद्वार पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार मे आयोजित की गयी सर्किलवार अपराध समीक्षा बैठकः-

*आज दिनांक 11-12-22 को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र श्री करन सिह नगन्याल* द्वारा *जनपद हरिद्वार के समस्त राजपत्रित पुलिस अधि0/समस्त थानाध्यक्षो* के साथ पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार मे *जनपद की सर्किलबार अपराध समीक्षा बैठक* आयोजित कर आवश्यक दिशा निदेश देते हुए बैठक में समस्त पुलिस अधिकारी को अवगत कराया गया कि अपराध होने से पहले ही रोकने पर काम करें। *आदतन अपराधियों की कुंड़ली खंगालते हुए उनके विरुद् गुण्ड़ा, गैंगेस्टर की कार्यवाही में तेजी लायी जाये। 1 साल एवं 2 साल से लंबित पड़े संगीन अपराधों (एसआर केस) की समीक्षा कर लंबित पड़ी विवेचना पर डीआईजी द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा गया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी*। पुलिस की कार्यवाही स्पष्ट होनी चाहिए तथा अपराधियों में पुलिस का भय होना बहुत जरुरी है। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि *जो भी अभियान PHQ/DIG कार्यालय स्तर से चलाये जा रहे है उन सभी पर क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में कार्य करते हुए अपराधियों के विरुद्ध शत-प्रतिशत कड़ी कार्यवाही* करते हुए अभियान को सार्थक बनाएं। केवल नाम मात्र की कार्यवाही से काम नहीं चलेगा। अपने अधिनस्थों को भी मोटिवेटेड करें तथा उन्हे अलग अलग जिम्मेदारी देते हुए सभी लोग आपस में समन्वय स्थापित कर अच्छी पुलिसिंग पर फोकस करें l
जनपद में जितने भी *एसआर केस लम्बित चल रहे है उन्हें प्रत्येक क्षेत्राधिकारी प्रत्येक सप्ताह पर्यवेक्षण कर विवेचकों का उचित मार्गदर्शन कर लापरवाह विवेचक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।*

अपराधी को सजा दिलवाना पुलिस का काम है हमें भयमुक्त समाज बनाना है। जनपद में जितने भी *इनामी एंव वाँछित अभियुक्त हैं उनपर थाना क्षेत्रों में अलग अलग पुलिस टीम गठित कर शत प्रतिशत कार्यवाही अमल में लायी जाय।*

सभी क्षेत्राधिकारी अपने –अपने सर्किलों में सप्ताह में 01 बार अधिनस्त कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए *स्थानीय लोगों की सीएलजी मीटिंग, वरिष्ठ नागरिकों की मीटिंग, जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगें एवं अधीनस्थों से भी उनकी समस्याओं एंव क्षेत्र में हो रहे अपराध की समीक्षा करते हुए उनका उचित मार्गदर्शन करेंगे* साथ ही उनके द्वारा कैसी पुलिसिंग की जा रही है तथा क्या-क्या सुधार किए जाने हैं उस संबंध में उनको ब्रीफ भी किया जाए।

उक्त अपराध समीक्षा बैठक के अवसर पर *एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक देहात श्री स्वप्न किशोर सिंह, प्रभारी पुलिस अधीक्षक अपराध सुश्री रेखा यादव, क्षेत्राधिकारी लक्सर श्री विवेक कुमार, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर सुश्री निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी सदर श्री बहादुर सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी मंगलौर श्री पंकज गैरोला, क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला श्री मनोज रावत, क्षेत्राधिकारी श्यामपुर श्री हेमेंद्र नेगी एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष* उपस्थित रहेl

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top