Sakshi Pant Wedding: बहन की मेहंदी और हल्दी में खूब झूमे ऋषभ पंत, मसूरी में धोनी समेत जुटे कई सितारे, तस्वीरें
शादी के सभी समारोह मसूरी के एक होटल में हो रहे हैं।शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ खास रिश्तेदारों और दोस्तों को ही शामिल किया गया है।
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी का समारोह मसूरी के लाइब्रेरी चौक स्थित एक होटल में आयोजित हो रहा है। मंगलवार को यहां हल्दी की रस्म अदा की गई। बुधवार को शादी की सभी रस्में पूरी की जाएंगी। समारोह में कई क्रिकेटर पहुंचे हैं। वहीं ऋषभ भी बहन की शादी में जमकर थिरके। साथ ही खूब अबीर-गुलाल उड़ाया।
शहर के लाइब्रेरी चौक स्थित एक बड़े होटल में क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी समारोह में ऋषभ अपने दोस्तों, पारिवारिक सदस्यों के साथ गढ़वाली, हिंदी, पंजाबी गीतों पर जमकर झूमे। शादी समारोह में भारतीय टीम के खिलाड़ी सहित आईपीएल खिलाड़ी और बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची हैं। समारोह को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है।
, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनकी पत्नी साक्षी, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, नीतेश राणा सहित कई अन्य क्रिकेटर भी पहुंचे हैं। मंगलवार को होटल में हल्दी की रस्म अदा की गई। यहां डिनर पार्टी, गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बुधवार को शादी की सभी रस्में पूरी की जाएंगी। समारोह में बॉलीवुड सिंगर शादाब फरीदी के भी पहुंचने की सूचना है। वहीं, हरिद्वार के खानपुर विधायक उमेश कुमार भी पहुंचे हैं। समारोह में ऋषभ पंत ने विधायक उमेश कुमार पर रंग लगाया और दोनों ने जमकर ढोल-नगाड़ों के साथ डांस किया।
शादी समारोह के लिए पूरे होटल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शादी समारोह से मीडिया कर्मियों को दूर रखा गया। साथ ही होटल कर्मचारियों के फोन बंद किए गए थे। अन्य लोगों के भी फोन कैमरा बंद कराए गए थे।
बता दें कि साक्षी पंत की शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हो रही है। वे लंबे समय से एक दूसरे के साथ संपर्क में थे। इसी साल जनवरी में उनकी सगाई हुई थी। साक्षी पंत की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह ऋषभ पंत से बड़ी हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
