UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-राजकीय शिक्षक संघ के चुनावों क़ो लेकर अब शिक्षा विभाग ने ये आदेश किया जारी, इस तारीख तक मांगी ये जानकारी

 

राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखण्ड के प्रान्तीय अधिवेशन / निर्वाचन के सम्बन्ध में अब ये आदेश हुआ जारी

 

उपर्युक्त विषयक प्रान्तीय महामंत्री रा०शि०सं० के पत्र संख्या- 130 दिनांक 22.02.2023 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसमें आपके द्वारा राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखण्ड के प्रान्तीय अधिवेशन / निर्वाचन कराये जाने का अनुरोध किया गया है। सूच्य है कि निदेशालय के पत्र सेवायें- 02/17985 / रा०शि०सं० / 2022-23 दिनांक 29 सितम्बर 2022 पत्र संख्या सेवायें – 02 / 30676 / रा०शि०सं० / 2022-23 दिनांक 31 जनवरी 2023, एवं पत्र संख्या सेवायें 02 / 31202 / रा०शि०सं० / 2022-23 दिनांक 06 जनवरी 2023 के क्रम में राजकीय शिक्षक संघ के संविधान तथा उत्तर प्रदेश सेवा संघों को मान्यता नियमावली- 1979 के अनुसार आप द्वारा निम्नांकित सूचना निदेशालय को उपलब्ध नही करायी गयी-

1. राजकीय शिक्षक संघ के द्वारा 31 मई 2022 तक सदस्यता शुल्क जमा करने वाले शिक्षकों की सूची / संख्यात्मक विवरण एवं अद्यतन कितने सदस्य हुये का विवरण ।

2. अधिवेशन / निर्वाचन का प्रस्ताव तिथि एवं स्थान सहित । 3. संगठन के लेखे का विवरण एवं आडिट रिपोर्ट ।

अतः उक्तानुसार विवरण उपलब्ध कराते हुए एवं उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट की परिषदीय लिखित परीक्षाओं तथा मूल्यांकन कार्य के पश्चात अधिवेशन / निर्वाचन कराये जाने हेतु प्रस्ताव निदेशालय को उपलब्ध करायें, ताकि तद्नुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top