UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-NEWS HEIGHT की ख़बर का बड़ा असर, गाँधी पार्क के बाहर हुए घटनाक्रम की होगी मजिस्ट्रेट जांच से जाँच, मुख्य सचिव क़ो दिए गए निर्देश

 

दिनांक 8 फरवरी को गांधी पार्क में धरने के दौरान की घटना और आज दिनांक 9-2-2023 को देहरादून में बेरोज़गार संघ द्वारा आयोजित धरने के दौरान हुए पथराव की वजह से क़ानून व्यवस्था की विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई थी।क़ानून व्यवस्था की उत्पन्न विषम परिस्थिति तथा लाठी चार्ज के पूरे घटना क्रम की विस्तृत मजिस्ट्रीयल जाँच हेतु मुख्य सचिव को निर्देशित किया है।जाँच अधिकारी समस्त तथ्यों और परिस्थितियों की जाँच कर विस्तृत जाँच आख्या शासन को उपलब्ध करायेंगे।

 

आज देहरादून में गांधी पार्क के सामने बेरोजगार संघ के बैनर तले विभिन्न मुद्दों को लेकर युवा एकत्र थे। इसमें कुछ बाहरी तत्व, अराजक तत्व आ गए थे, उन्होंने माहौल को खराब करने का प्रयास किया । पहले घंटाघर और फिर गांधी पार्क के सामने भी पुलिस के ऊपर पथराव किया गया, आसपास दुकानों, सरकारी वाहनों को नुकसान पहुँचाया गया। पुलिस के कई अधिकारी कर्मचारी इसमें घायल हैं, चोट लगी है। कुछ मजिस्ट्रेट को भी चोट लगी है और इन सबके चलते बेहद हल्का फुल्का बल प्रयोग किया गया है। जो ये बाहरी अराजक तत्वों की हम पहचान कर रहे हैं, ये कौन कौन हैं, वीडियोग्राफी हमारे पास है, चिन्हित कर रहे हैं। परिस्थितियों के अनूरूप जो भी विधिक कार्रवाई की जा सकती है वो हम कर रहे हैं।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top