UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :- पहाड़ की बेटियों ने कर दिया कमाल , UPSC की परीक्षा में पाई ये रैंक

 

 

देवभूमि का निरंतर मान बढ़ा रही है बेटियाँ…!

उत्तराखंड की बेटियां लगातार राज्य का नाम रोशन कर रही है अब यूपीएससी में राज्य की 4 बेटियों ने बेहतर रैंक पाकर यूपीएससी की परीक्षा पास की है।

 

 

देवभूमि की इन बेटियों के घरों में आज खुशी का माहौल है माता-पिता गर्व की अनुभूति कर रहे हैं और नाते रिश्तेदार दोस्त और जानने वाले बधाइयां दे रहे हैं क्योंकि इन बेटियों ने कठिन परिश्रम लगन और मेहनत के बल पर देश की सबसे कठिन परीक्षा को पास कर मुकाम हासिल किया है।

ऊधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर की निवासी सुश्री गरिमानरूला ने प्रथम प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश में 39वां स्थान प्राप्त किया है,

 

 

वहीं जनपद बागेश्वर के खडेरिया गांव निवासी सुश्री कल्पनापांडे ने102वीं रैंक, चमोली जिले के बांगड़ी गाँव की मुद्रागैरोला ने 165वीं रैंक एवं जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम स्वीली भरदार की बहन कंचनडिमरी ने 654वीं रैंक प्राप्त कर सम्पूर्ण प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है।आप चारों बेटियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top