कोतवाली मंगलौर पुलिस एवं बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की अस्पताल ले जाया गया है। आला अधिकारी मौके पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटा रहे हैं।
कोतवाली मंगलोर क्षेत्रान्तर्गत ताशीपुर पुल से आगे नहर पटरी पर पुलिस की चैकिंग देख बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
बदमाश की पहचान कुरूडी मंगलौर निवासी रोहित के रूप में हुई है जो कोतवाली मंगलौर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 160/25 धारा 103(1) 61(2) BNS का वांछित अभियुक्त था। चार लाख की सुपारी मिलने पर घायल बदमाश ने अपने साथी विक्की उर्फ विकास, दीपांशु, रिहान उर्फ अमन के साथ मिलकर दिनांक 19-2- 2025 को अंकित की हत्या की थी।
अंकित हत्या प्रकरण में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस टीम ने रोहित के कब्जे से एक देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। रोहित अपने अन्य साथियों के साथ इससे पहले भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है और अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छुट कर आया है।
घायल बदमाश का नाम-
रोहित कुमार पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कुरूडी मंगलौर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
