UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-प्रीतम के कूच पर सुनिए क्या बोले करन – महेंद्र

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने की पीसी

सैनिकों के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा ही कर रही उनके साथ धोखा

सैन्य धाम की बात करने वाली भाजपा की करनी कथनी में अंतर: करण

2021 में विधानसभा में गजट नोटिफिकेशन लाई भाजपा

शहीदों के परिवारों को मिलने वाली 10 लाख की धनराशि के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई भाजपा सरकार

सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस लेने पर करण मेहरा ने भाजपा को घेरा

एक मुख्यमंत्री एसएलपी दायर करता है दूसरा वापस लेने की बात करता है: करण

भाजपा के अंदर चल रही है मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों में नूरा कुश्ती

भाजपा के अंदर जो पक रहा है जल्द उसका एक बड़ा विस्फोट होगा: करण माहरा

सचिवालय कूच के लिए प्रीतम सिंह को दी शुभकामनाएं

कहा मैं हल्द्वानी में कर रहा हूं सरकार के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस के सभी नेता अलग-अलग जगह कार्यक्रम कर निभा रहे अपनी जिम्मेदारी: करण माहरा।

मुद्दों की नही, प्रतिस्पर्धा और वजूद के खेल मे जुटे हैं कांग्रेसी: भट्ट

देहरादून:-भाजपा ने कांग्रेस के सचिवालय कूच पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के टुकड़ो मे चल रहे शो किसी जनहित के मुद्दों को लेकर नही, बल्कि खुद के वजूद को दिखाने और प्रतिस्पर्धा का खेल है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेसी आजकल अजीब समस्या से जूझ रहे है। उन्हे अपना वजूद दिखाने के लिए
सरकार की मुखालफत भी करनी है और इसी कारण जगह जगह उनके नेता अपने आलाकमान का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश मे जुटे है।
अलग अलग दुकाने सजाकर कांग्रेस नेता भ्रम जाल फैलाने की जुगत मे है, लेकिन किसी भी दुकान मे सौदा नही है। दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत भी कल से हरिद्वार मे नया शो शुरू करने जा रहे है, जबकि हाल ही मे हरिद्वार पंचायत चुनाव मे सभी कांग्रेस नेता मैदान छोड़कर भाग गए थे।
भट्ट ने कहा कि पहले भी सरकार कोरोना से लड़ती रही और कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर जनता से लड़ती रही। यही कारण है कि जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया।

भट्ट ने कहा कि अंकिता हत्याकांड हो या भर्ती प्रकरण अथवा विधान सभा भर्ती मामला, धामी सरकार ने त्वरित कार्यवाही कर विपक्ष को चौंका दिया। अब मुद्दाविहीन विपक्ष मामले मे हो हल्ला मचा रहा है। अंकिता के गुनाहगार सलाखों के पीछे है तो नकल माफिया भी जेल के सींखचो मे है और सरकार ने बिना दबाव के आगे बढ़ रही है।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि विपक्ष को जनहित के मुद्दों पर आगे आकर सकारात्मक राजनीति का परिचय देने की जरूरत है। राज्य के विकास मे सभी को आगे आने की जरूरत है।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top