UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-लाइसेंसी बंदूक से फायर कर बनाई थी वीडियो, सोशल मीडिया में हुई थी वायरल,तीन गिरफ्तार

*रील के चक्कर में रोल अपना न भूले*,समाज में रहना है तो सभ्य तरीके से नियम कानून का पालन करे:*एसएसपी हरिद्वार*

*लाइसेंसी बंदूक से फायर कर बनाई थी वीडियो, सोशल मीडिया में हुई थी वायरल,तीन गिरफ्तार*

*पुलिस टीम ने बंदूक भी की बरामद, लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया जारी*

 

 

 

*थाना पथरी*

दिनांक 22.04.2023 को सोशल मीडिया पर तीन युवकों की बंदूक से फायर करते हुए रिल वायरल होने पर कार्यवाही करते हुए थाना पथरी पुलिस ने रील में दिख रहे तीनों युवकों शहजाद, शहजान व निसार को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

 

 

 

 

पूछताछ करने पर अलावलपुर निवासी तीनों सगे भाईयों ने बताया गया कि उन्होंने रिल बनाने के लिए लाइसेंसी बंदूक जो निसार के नाम पर रजिस्टर्ड है, से फायर कर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया था। टीम ने घर की तलाशी लेकर एक बंदूक 12 बोर, 03 कारतूस व लाइसेंस बरामद किया। उपरोक्त संबंध में थाना पथरी पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। शास्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है।

 

 

 

*मु.अ.सं.-157/2023*
*धारा – 30 आर्म्स एक्ट व 336 भादवि*

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पते*
1- शहजाद पुत्र शहीद
2- शहजान पुत्र शहीद
3- निसार पुत्र शहीद
समस्त निवासी ग्राम अलावलपुर पथरी

*बरामदगी का विवरण*
एक 12 बोर बंदूक, तीन कारतूस व लाइसेंस

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top