UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-13 दिसंबर से GUEST TEACHER करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ये हैं मांगे

 

राज्य के विभिन्न माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत गेस्ट टीचर अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। अपनी मांगों को लेकर गेस्ट टीचर 13 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।

संगठन के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने बताया  कि उत्तराखंड के अनेक विद्यालयों में करीब 4000 गेस्ट टीचर पिछले कुछ वर्षों से समर्पित भाव से शिक्षण सेवाएं दे रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार को उनके भविष्य की कोई चिंता नहीं है लिहाजा अपने भविष्य की सुरक्षा के • लिए राज्य के गेस्ट टीचर 13 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

 

इन मांगों को लेकर गेस्ट टीचर करेंगे धरना प्रदर्शन

• अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य को लेकर मुख्यमंत्री धामी द्वारा कैबनिट में लिए गए निर्णय को तत्काल प्रभाव से शासनादेश निकाल कर लागू किया जाए।

• अतिथि शिक्षकों को तुरंत तदर्थ किया जाय।

• प्रदेश के कई जनपदों और ब्लॉकों के अतिथि शिक्षकों को

अभी तक जनवरी और जून माह की मानदेय नही दिया गया है इसका तत्काल भुगतान किया जाय। • प्रदेश में कार्यरत सभी अतिथि शिक्षकों को पहचान पत्र

जारी किए जाए।

अतिथि का नाम बदल कर आदर्श शिक्षक किया जाय।

• किसी भी जनपद और ब्लॉक स्तर से प्रभावित सभी संवर्ग अतिथि शिक्षक प्रवक्ता/एलटी को तत्काल समायोजित किया जाय।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top