UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-भारत में एक बार फिर से बढ़े कोरोना के नए संक्रमित, उत्तराखंड में राहत ही राहत

 

 

भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक बार फिर से कोरोना के नए संक्रमितों में वृद्धि दर्ज की गई। उत्तराखंड में राहत है। बुधवार आठ मार्च की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 326 नए संक्रमित मिले। इस दौरान किसी की मौत दर्ज नहीं की गई। ऐसे में कोरोना से मरने वालों की कुल आंकड़ा 530775 पर स्थिर है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 220 मरीज स्वस्थ हुए। कोरोना से स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 44154842 हो गया है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 3076 है। मंगलवार को देशभर में 2928 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। अब तक कुल 2206431651 वैक्सीनेशन हो चुका है।

पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में मंगलवार सात मार्च को कोरोना के 266 नए संक्रमित और शून्य मौत, सोमवार छह मार्च को कोरोना के 281 नए संक्रमित और शून्य मौत, रविवार पांच मार्च को कोरोना के 324 नए संक्रमित और शून्य मौत, शनिवार चार मार्च को कोरोना के 333 नए संक्रमित और तीन मरीजो की मौत, शुक्रवार तीन मार्च को कोरोना के 283 नए संक्रमित और शून्य मौत, गुरुवार दो मार्च को कोरोना के 268 नए संक्रमित और शून्य मौत, बुधवार एक मार्च को कोरोना के 240 नए संक्रमित और एक मौत दर्ज की गई थी।

 

 

उत्तराखंड में तीसरे दिन भी नहीं मिला नया संक्रमित
उत्तराखंड में लगातार तीसरे दिन मंगलवार सात मार्च को भी कोरोना का नया संक्रमित नहीं मिला। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया को उत्तराखंड की रिपोर्ट देनी बंद कर दी है। साथ ही 51वें दिन भी किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई।

 

 

कोरोना से अब तक 7753 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 104694 है। इनमें से 100551 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में दो मरीज स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या तीन है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7753 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 335 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। मौत की दर 0.32 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी 2022 को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top