*जनपद-चंपावत-थाना तामली क्षेत्रांतर्गत पूर्व में लापता महिला का SDRF ने किया शव बरामद।*
आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को एसडीआरएफ टीम को थाना तामली के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दो दिन पूर्व एक महिला जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है,जंगल में लापता हो गई थी, जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट टनकपुर से उपनिरीक्षक दीपक जोशी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त महिला ( *आशा देवी पत्नी श्री खिलानंद जोशी, उम्र 40 वर्ष,निवासी ग्राम बचकोट तामली चंपावत)* घरेलू काम से गांव के समीप वाले जंगल में गई थी तब से लापता चल रही थी।एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया।
कड़ी सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त महिला का शव गांव के समीप वाले जंगल से बरामद किया गया। जिसको रात्रि के घनघोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों के चलते कड़ी मशक्कत कर स्ट्रेचर के माध्यम से काली नदी पार कर मुख्य मार्ग तक लाया गया तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
