चमोली-/ माणा पास एवलांच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
चमोली बद्रीनाथ से 3 किलोमीटर आगे हिमस्खलन की चपेट आने से 55 लोग हिमस्खलन दब गए थे। जिसमें 33 लोगो का सेना के द्वारा रेस्क्यू कर उनका सेना अस्पताल माणा में उपचार किया जा रहा है। और जिसमे से 3 मजदूरों की हालत गम्भीर बनी हुई है।
शनिवार सुबह से ही साढ़े 7 बजे से रेस्क्यू कार्य में तेजी लाई गई है और रेस्क्यू शुरू किया गया है, दो निजी हेलीकॉप्टरों के द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है जिसमें तीन मजदूरों को ज्योतिमठ सैन्य अस्पताल में लाया गया है, जिनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है, वहीं चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी देर रात से ही ज्योर्तिमठ सैन्य अस्पताल पहुंचकर सभी को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश भी दिए हैं, वही आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 10:30 बजे ज्योर्तिमठ पहुंचकर हेली से रेस्क्यू कार्य का निरीक्षण करेंगे और संबंधित सैनिक अधिकारियों से भी समीक्षा करेंगे
आपको बताते चलें कि हनुमान चट्टी से बद्रीनाथ की दूरी लगभग 20 किलोमीटर की है और 20 किलोमीटर के दायरे में 6 से 8 फीट बर्फ सड़क में पड़ी हुई है, जिसके चलते यहां से आवाजाही करना मुश्किल हो गया है, जिससे जो लोग कल शुक्रवार को रेस्क्यू कार्य के लिए जोशीमठ से भेजे गए थे, वह भी देर शाम गोविंद घाट तक ही पहुंच पाए क्योंकि हाईवे पर ज्यादा बर्फबारी होने से पैदल आवाजाही करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना
चमोली में मौसम बार-बार आंख में चोली का खेल खेलते नजर आ रहा है अगर मौसम साफ होता है बारिश नहीं होती है तो हेली सी लगातार रेस्क्यू कार्य किया जाएगा जिसको लेकर ज्योर्तिमठ गोचर और सहित देहरादून सभी जगह अलर्ट मोड पर रखा गया है , कि तत्काल घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए सके और उनको उचित समय पर उनका उपचार हो सके मौसम साथ दिया तो आज ही जो घायल है उनको उचित उपचार की सुविधा मिल पाएगी, शुक्रवार शाम तक 33 कर्मियों का रेस्क्यू सकुशल किया गया अंधेरा होते ही रेस्क्यू कार्य को बीच में ही रोकना पड़ा और सुबह 7:30 बजे से ही सेवा के द्वारा रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया है, वही 22 कर्मियों को अभी निकाला जाना है, सुबह से ही लगातार रेस्क्यू अभियान में सेना , ITBP, पुलिस ,प्रशासन तमाम जो टीमें है वह लगातार रेस्क्यू कार्य कर रही है,
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
