UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :- रुद्रप्रयाग का यह युवा बना रातों रात करोड़पति, जानिए कैसे

 

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग के रहने वाले रवींद्र नेगी मंगलवार सुबह से ही फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई दे रहे हैं। रवींद्र नेगी ने ड्रीम 11 पर टीम बनाकर एक करोड़ का ईनाम जीता है। बता दें कि पाकिस्तान सूपर लीग का पहला मुकाबला सोमवार की शाम लाहौर कलंदर और मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में लाहौर की टीम ने 175 रन बनाए जवाब में मुल्तान के सुल्तान टीम 174 रन ही बना सकी।

 

उधर, लाहौर की एक रन से जीत हुई और इधर रुद्रप्रयाग के दुकानदार यानी युवा व्यापारी रवींद्र नेगी की किस्मत भी खुल गई। रवींद्र नेगी ने दो टीमें लगाई थी, जिसमें से एक टीम ने लीग में पहला स्थान प्राप्त किया और वह करोड़पति बन गए। कहा जाता है कि धनराशि जीतने के कुछ दिन बाद ही ड्रीम 11 द्वारा टैक्स काटकर खाते में ईनाम की रकम भेज दी जाती है। खैर, रवींद्र की इस लॉटरी से उनके दोस्त परिवार भी खुश हैं।

 

रवींद्र नेगी का कहना है कि वो पिछले पांच साल या कहें कि करीब साल 2018 से ड्रीम 11 पर पैसे लगा रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वह अभी तक मोटा मोटा लगभग 15-20 हजार रुपया लगा चुके हैं। रवींद्र मानते हैं कि रिस्क लेकर टीम बनाने पर ही ड्रीम 11 पर जीत हासिल की जा सकती है। रवींद्र शहर में ही अपने पिता द्वारा खड़ा किया व्यवसाय संभालते हैं और जीती धनराशि से पिता को सपोर्ट करना चाहते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें


अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -

👉 www.thetruefact.com

👉 www.thekhabarnamaindia.com

👉 www.gairsainlive.com

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

To Top