UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-होली से पहले महंगाई का बड़ा झटका, घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपये और कमर्शियल सिलेंडर में 350 रुपये की बढ़ोत्तरी

त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय राज्य के चुनाव निपटे और होली निकट आ गई। इस बीच मार्च माह की पहली तारीख में तेल कंपनियों ने देशभर में महंगाई का तगड़ा झटका दिया है। 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कीमतों में वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई है।

 

 

इसके साथ ही 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2119.50 रुपए हो जाएगी। नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 14.2 किग्रा के सिलेंडर की कीमत अब 1122 रुपये हो गई है। वहीं, 19 किग्रा का सिलेंडर 2122 रुपये में मिलेगा।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ा गए, जबकि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की नई की कीमत 1103, मुंबई में 1102.5, कोलकाता में 1129 और चेन्नई में 1118.5 हो गई है। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 2119.5, मुंबई में 2071.5, कोलकाता में 2221.5 और चेन्नई में 2268 रुपये में मिलेगा।

IOCL समेत सभी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस ग्राहकों को होली के पहले महंगाई का तगड़ा झटका दिया है.इससे पहले 1 जनवरी 2023 को कामर्शियल गैस सिलेंडर की बढ़ाई गई थी। इंडियन ऑयल (IOCL) औऱ अन्य तेल कंपनी हर माह पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस की कीमतों का अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से समीक्षा करती हैं। कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पिछली बार 25 रुपये बढ़े थे, लेकिन इस बार 300 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी होने से होली के दौरान मिठाई और अन्य पकवान भी महंगे हो जाएंगे। इससे होटल रेस्तरां में खाना भी महंगा हो सकता है।

6 जुलाई 2022 को 50 रुपये घरेलू गैस सिलेंडर पर बढ़े थे औऱ उसके बाद पहली बार दाम में बदलाव हुए हैं। जुलाई से पहले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत मार्च 2022 में बढ़ी थी। तब 50 रुपये का इजाफा सिलेंडर की कीमत में किया गया था। मई 2022 में दोबारा से कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। मई में फिर से रेट में 3.50 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई थी। जुलाई 2022 में दाम में 50 रुपये दाम बढ़ाए गए थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top