UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,1300 गेस्ट टीचरों का प्रस्ताव आएगा कैबिनेट में

माध्यमिक विद्यालयों में गेस्ट टीचरों के 929 पदों पर होगी नियुक्ति, शासनादेश जारी 929 पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के आदेश के साथ ही 1300 अन्य पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की जानी है। 1300 पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा गया है।उत्तराखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए 929 पदों पर अतिथि शिक्षकों (गेस्ट टीचर) की नियुक्ति की जाएगी। शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पूर्व अनुमति के क्रम में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के अलावा 1300 पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव कार्मिक विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया है।प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा विभाग में 6250 पदों पर अस्थायी नियुक्ति की जानी है। हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद शासन की ओर से गेस्ट टीचरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है।

आदेश के मुताबिक प्रदेश में गेस्ट टीचरों के 5034 पदों में से 4105 पदों पर गेस्ट टीचर कार्यरत हैं, जबकि 929 पद खाली हैं। शिक्षा सचिव ने कहा कि वर्तमान में खाली 929 पदों पर गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की जानी है। नियुक्ति के लिए 22 नवंबर 2018 के शासनादेश में तय प्रक्रिया के साथ ही मानदेय को पुनरीक्षित करते हुए गेस्ट टीचरों के लिए 25000 रुपये मानदेय की अनुमति प्रदान की गई है।प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा विभाग में 6250 पदों पर अस्थायी नियुक्ति की जानी है। हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद शासन की ओर से गेस्ट टीचरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है।

आदेश के मुताबिक प्रदेश में गेस्ट टीचरों के 5034 पदों में से 4105 पदों पर गेस्ट टीचर कार्यरत हैं, जबकि 929 पद खाली हैं। शिक्षा सचिव ने कहा कि वर्तमान में खाली 929 पदों पर गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की जानी है। नियुक्ति के लिए 22 नवंबर 2018 के शासनादेश में तय प्रक्रिया के साथ ही मानदेय को पुनरीक्षित करते हुए गेस्ट टीचरों के लिए 25000 रुपये मानदेय की अनुमति प्रदान की गई है।

1300 गेस्ट टीचरों का प्रस्ताव आएगा कैबिनेट में
शिक्षा सचिव रविनाथ रमन के मुताबिक 929 पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के आदेश के साथ ही 1300 अन्य पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की जानी है। 1300 पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा गया है। कार्मिक से अनुमति के बाद प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा।

 

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के दृष्टिगत तात्कालिक व्यवस्था के अन्तर्गत गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के सम्बन्ध में बड़े आदेश जारी किए गए है जिसके तहत 

गेस्ट टीचर / 2022-23, दिनांक 16.11.2022 का सन्दर्भ करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि शासनादेश संख्या: 1023/XXIV-नवसृजित / 2018-32 (01)/2013TC-V, दिनांक 22.11.2018 द्वारा निर्धारित गेस्ट टीचर के पदों के कुल 5034 पदों के सापेक्ष वर्तमान में 4105 पदों पर गेस्ट टीचर कार्यरत हैं तथा 929 पद रिक्त हैं तत्क्रम में उक्त रिक्त पदों पर गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों के गेस्ट टीचरों की नियुक्ति / तैनाती किए जाने की स्वीकृति प्रदान किए जाने का का अनुरोध किया गया है।

2- उपरोक्त के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि शासनादेश संख्या: 1023/XXIV – नवसृजित / 2018-32 (01)/2013TC-V, दिनांक 22.11.2018 द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कुल 5034 रिक्त पदों पर गेस्ट टीचर की नियुक्ति / तैनाती किए जाने हेतु प्रदान की गई पूर्व अनुमति के क्रम में 5034 पदों में से वर्तमान में रिक्त 929 पदों पर गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों में गेस्ट टीचर की नियुक्ति / तैनाती उपरोक्त वर्णित शासनादेश दिनांक 22.11.2018 द्वारा निर्धारित प्रक्रिया एवं मानदेय तथा शासनादेश संo 1530 दिनांक 26 अगस्त, 2021 द्वारा पुनरीक्षित मानदेय रू० 25000/- के अनुसार किए जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top