UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-देहरादून पुलिस की बड़ी कार्यवाई, दून के इन चर्चित 13 भू-माफियो की 10 करोड़ की सम्पत्ति हो रही जब्त

देहरादून में आतंक का पर्याय बन चुके भू-माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत अब शिकंजा कसते हए उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई तेजी आगे बढ़ाने की कवायद शुरू की गई है. इसी क्रम में देहरादून के 13 बड़े भू-माफियाओं को पहले चरण में चयनित कर उनकी 10 करोड़ से अधिक की चल अचल संपत्ति जब्त करने की रिपोर्ट देहरादून जिलाधिकारी को सौंपी जा चुकी है.ऐसे में अगले 2 से 3 दिनों में जिला मजिस्ट्रेट की संस्तुति मिलते ही चिन्हित किए गए 13 माफियाओं की संपत्ति को देहरादून पुलिस एमडीडीए और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई से सिलसिलेवार अटैच करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. देहरादून डीआईजी दलीप सिंह कुँवर के अनुसार अभी काफी संख्या में ऐसे माफियाओं को चिन्हित किया गया है, जिनकी प्रॉपर्टी भी गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत ज़ब्त करने की कार्रवाई आगामी दिनों में युद्ध स्तर पर की जाएगी.. जनपद में आतंक मचाने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा.

पहले चरण में इन 13 बड़े भू माफियाओं की प्रॉपर्टी अटैच

कोतवाली नगर से गैंगस्टर

 1-आशा नागर पुत्री हरि कृष्ण नागर

2- हरिनगर उर्फ हरिकांत पुत्र शिवशरण नागर

3- अतीक अहमद पुत्र मोबीन अहमद

थाना बसंत बिहार से गैंगस्टर

1-विनोद उनियाल पुत्र जेएस उनियाल

कोतवाली डालनवाला से गैंगस्टर

1-दीपक मित्तल पुत्र अश्विनी कुमार 

2- अमित बेदी पुत्र दयाल कुमार बेदी

3- पूजा बेदी पत्नी अमित बेदी

4-राजपाल वालिया पुत्र अज्ञात 

थाना सहसपुर से गैंगस्टर

1-नसीम पुत्र शब्बार 

2-मुकर्रम पुत्र अनवर

3- इम्तियाज पुत्र मुमताज

 4-शावेज पुत्र मुमताज

थाना पटेल नगर से गैंगस्टर

1-मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद हारून

150 से अधिक गैंगस्टर रडार पर

देहरादून डीआईजी दलित सिंह कुंवर के अनुसार पिछले 6 माह में जनपद में नशा तस्करों और भूमाफिया जैसे संगठित अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत शिकंजा कसा गया हैं. बीते 6 माह में 150 से अधिक माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है. हालांकि आने वाले दिनों में गैंगस्टर एक्ट की परिधि में आने वाले अपराधियों की संख्या और अधिक बढ़ाई जाएगी. वही दूसरी तरफ़ अब इन शातिर अपराधियों द्वारा अवैध क्रियाकलापों से अर्जित की गई संपत्तियों लगातार चिन्हित कर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत सिलसिलेवार सरकार में निहित करने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर की जाएगी.

बड़े से बड़े भूमाफिया को गैंगस्टर एक्ट कार्यवाही में बख्शा नहीं जाएगा:DIG

भू माफियाओं पर शिकंजा कसने की कार्रवाई को लेकर देहरादून डीआईजी दलीप सिंह कुँवर ने सख्त रूख अपनाते हुए साफ तौर पर कहा कि पहले चरण में हम बड़े से बड़े मछलियों वाले भू माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत शिकंजा कसते हुए उनकी प्रॉपर्टी अटैच कर रहे हैं. उसके बाद अन्य माफियाओं पर थाने स्तर से सूची तैयार गैंगस्टर एक्ट की कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. डीआईजी ने साफ तौर पर यह भी कहा कि चाहे कोई कितना ही बड़ा रसूखदार भूमाफियां हो वह गैंगस्टर एक्ट की कड़ी कार्रवाई से बच नहीं पाएगा.

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top