Big breaking :-130 करोड़ की वित्तीय अनियमिताएं/गबन के संबंध मे थाना नेहरू कॉलोनी में पंजीकृत किए गए 06 अभियोग - News Height
UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-130 करोड़ की वित्तीय अनियमिताएं/गबन के संबंध मे थाना नेहरू कॉलोनी में पंजीकृत किए गए 06 अभियोग

*130 करोड़ की वित्तीय अनियमिताएं/गबन के संबंध मे थाना नेहरू कॉलोनी में पंजीकृत किए गए 06 अभियोग*

*थाना नेहरूकालोनी*

वादी सुनील कुमार मलिक, अपर परियोजना प्रबन्धक उत्तरप्रदेश राजकीय निर्माण निगम इकाई-1 द्वारा थाना नेहरूकॉलोनी में दी गई तहरीर, जिसमें वर्ष 2018-19 से पूर्व के प्रकरणों में वित्तीय अनियमितता/गबन से संबंधित प्रकरणों में विभागीय जांच के उपरांत पाई गई करोड़ों रुपए के गबन/अनियमितता पर निम्नवत अभियोग पंजीकृत किए गए

*1-* कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखण्ड में 15 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण एस.पी.ए. योजनान्तर्गत ग्राहक द्वारा 15 संस्थानों हेतु एकमुश्त रू 1517.50 लाख धन अवमुक्त किया गया, जिसमें भूमि उपलब्ध न होने के कारण 06 अनारम्भ संस्थानों क्रमशत बसुकेदार चिरबटिया, बडावे, थल, गंगोलीहॉट तथा कठपुडियाछीना हेतु निर्गत धनराशि रू 600.16 लाख को आई.यू.टी. के माध्यम से अन्य विभागों के कार्यों पर व्यय कर दिया गया है, जिसका समायोजन वर्तमान तक नहीं हो पाया है। जिस पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण (1)-शिव आसरे शर्मी पुत्र विश्वनाथ राय तत्कालीन परियोजना प्रबन्धक (अतिरिक्त महाप्रबन्धक के पद से सेवानिवृत) ग्राम व पोस्ट ठोकमा जनपद आजमगढ (उ0प्र0) पत्राचार पता 71/386 राजपुर रोड देहरादून (2)-प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र सत्यदेव शर्मा तत्कालीन परियोजना प्रबन्धक (अतिरिक्त महाप्रबन्धक के पद से सेवानिवृत) स्थाई पता रोड न0 4 म0न0 19 जयदेव पार्क पूर्वी पंजाबी बाग नई दिल्ली, (3)-वीरेन्द्र कुमार रवि पुत्र सुखलाल सहायक लेखाधिकारी स्तर 2 (बर्खास्त एव सेवानिवृत) स्थाई पता सरकडा खेडी पोस्ट भोजपुर तहसील नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में मुoअoसंo- 72/25, धारा 420/409 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*2-* डिजास्टर रिलीफ सेन्टर्स के निर्माण कार्य हेतु भूमि प्राप्त हुए बिना ग्राहक से प्राप्त धनराशि रु 428.00 लाख गबन व वित्तीय अनियमिताएं पर अभियुक्तगण (1)- प्रदीप कुमार शर्मा (2)- वीरेन्द्र कुमार रवि के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मुoअoसंo- 73/25 धारा 420/409 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*3-* उत्तराखण्ड राज्य के पयर्टन विभाग के निर्माण कार्य बिना सेन्टेज के कराए जाने पर 159.85 लाख का गबन वित्तीय अनियमिताएं पर अभियुक्तगण (1)-शिव आसरे शर्मी, (2)-प्रदीप कुमार शर्मा, (3)-राम प्रकाश गुप्ता के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में मुoअoसंo- 74/25, धारा 420/409 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*4-* अभियुक्तगण द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन न करते हुए अनुचित लाभ पहुँचाने की नीयत से रूपया 10971.65 लाख धनराशी का गबन व वित्तीय अनियमिताएं करने पर अभियुक्तगणों (1) शिव आसरे शर्मा, (2)-प्रदीप कुमार शर्मा,(3)- राम प्रकाश गुप्ता, (4) वीरेंद्र कुमार रवि के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में मुoअoसंo- 75/25, धारा 420/409 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*5-* अभियुक्तगण द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन न करते हुए दून मेडिकल कालेज देहरादून के ओ.पी.डी. ब्लाक मे कार्य अनुचित लाभ पहुँचाने की नीयत से रूपया 993.00 लाख धनराशी गबन, वित्तीय अनियमिताएं करने पर अभियुक्त सतीश कुमार उपाध्याय के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में मुoअoसंo 76/25 धारा 420/409 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*6-* अभियुक्त द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन न करते हुए backup Energy Project, Laying of ABC Conductor and revival of Existing street Light Infrastruture के निर्माण मे कार्य अनुचित लाभ पहुँचाने की नियत से रूo 562.785 लाख धनराशी गबन कर वित्तीय अनियमिताएं करने पर अभियुक्त प्रदीप कुमार शर्मा के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में मुoअoसंo- 77/25 धारा 420/409 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नोट – सभी प्रकरण वर्ष 2018-19 से पूर्व के हैं, सभी प्रकरणों में विस्तृत विभागीय जांच पूरी होने पर कुल लगभग 130 करोड़ की वित्तीय अनियमिताएं/गबन किया गया है ।*

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top