हनुमानचट्टी का गुलाबीकांठा ट्रैक ‘ट्रैक ऑफ द ईयर’ घोषित, यमुनोत्री और डोडीताल को मिलेगा फायदा
ट्रैक हनुमानचट्टी से निषणी गांव होते हुए करीब 8-9 किमी की पैदल दूरी पर है और समुद्र तल से लगभग 2900 से 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ट्रैक के विकसित होने से दोनों क्षेत्रों यमुनोत्री और डोडीताल को लाभ मिलेगा।
प्रदेश सरकार ने जनपद के बड़कोट तहसील में स्थित हनुमानचट्टी-गुलाबीकांठा ट्रैक को इस वर्ष के लिए ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित किया है। यह पहली बार है कि यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर किसी ट्रैक को पर्यटन के लिए विकसित किया जा रहा है
यह ट्रैक स्थानीय लोगों के लिए ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि वे पहले इसी रास्ते का इस्तेमाल केलशू घाटी से यमुनोत्री धाम तक जाने के लिए करते थे। यह ट्रैक हनुमानचट्टी से निषणी गांव होते हुए करीब 8-9 किमी की पैदल दूरी पर है और समुद्र तल से लगभग 2900 से 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। स्थानीय लोगों और युवाओं के प्रयासों से इस ट्रैक को पहचान मिली जिसके बाद पर्यटन विभाग ने यहाँ के युवाओं को गाइड करने और ट्रैकिंग का प्रशिक्षण भी दिया था
जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी ने बताया कि इस ट्रैक के विकसित होने से दोनों क्षेत्रों (यमुनोत्री और डोडीताल) को लाभ मिलेगा, क्योंकि यह निषणी गांव को सीधे उत्तरकाशी की केलशू घाटी के डोडीताल ट्रैक से जोड़ता है। घोषणा के बाद इस ट्रैक पर सितंबर माह से ट्रैकिंग शुरू की जाएगी और पहले चरण में लगभग 300 ट्रैकर्स को जाने की अनुमति दी जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
