ऑपरेशन कालनेमि पर और क्या बोले स्वामी चिदानंद सरस्वती?
धोखेबाज धार्मिक/आध्यात्मिक गुरुओं पर नकेल कसते हुए, उत्तराखंड पुलिस ने रविवार को ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत देहरादून के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में समन्वित छापेमारियों के दौरान संतों और साधुओं का वेश धारण किए हुए
कांवड़ यात्रा से ठीक पहले उत्तराखंड में शुरू किए गए ऑपरेशन कालनेमि के चलते कई बहरूपिए सामने आ रहे हैं। अब तक धामी सरकार ने कुल 134 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन की तारीफ करते हुए परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष और आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि ये ऑपरेशन किसी बाबा और संत के खिलाफ नहीं है बल्कि यह धोखेबाजों और लुटेरों के खिलाफ है।
ऋषिकेश में ऑपरेशन कालनेमि के समर्थन में सरकार का धन्यवाद देते हुए चिदानंद सरस्वती ने कहा कि मैं ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू करने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद देता हूं। ऑपरेशन कालनेमि किसी बाबा या संत के खिलाफ नहीं है, बल्कि उन लोगों के खिलाफ है जो समाज को धोखा दे रहे हैं और लूट रहे हैं। यह ऑपरेशन बहुत महत्वपूर्ण है। सभी को इस ऑपरेशन का समर्थन करना चाहिए।
धोखेबाज धार्मिक/आध्यात्मिक गुरुओं पर नकेल कसते हुए, उत्तराखंड पुलिस ने रविवार को ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत देहरादून के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में समन्वित छापेमारियों के दौरान संतों और साधुओं का वेश धारण किए हुए 34 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोग आध्यात्मिक गुरु होने का ढोंग कर रहे थे, लेकिन वे धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में लिप्त पाए गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
