उपलब्धि…सीएसएसआर प्रतियोगिता में उत्तराखंड की SDRF को देश में मिला दूसरा स्थान
प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक जोन से दो श्रेष्ठ टीमों का चयन कर कुल आठ टीमों को चुना गया था। जिसके बाद 21 से 23 अप्रैल के बीच एनडीआरएफ, गाजियाबाद की 8वीं बटालियन में फाइनल राउंड आयोजित किया गया।
एनडीआरएफ द्वारा 21 से 23 अप्रैल तक गाजियाबाद में आयोजित कोलेप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू (सीएसएसआर) प्रतियोगिता में उत्तराखंड की एसडीआरएफ को पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम को प्रथम और आंध्र प्रदेश को तृतीय स्थान मिला।
फाइनल राउंड से पहले 17 और 18 मार्च को प्रथम चरण की प्रतियोगिता देश भर में चार जोनों में आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर की 30 एसडीआरएफ टीमों ने भाग लिया था। प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक जोन से दो श्रेष्ठ टीमों का चयन कर कुल आठ टीमों को चुना गया था। जिसके बाद 21 से 23 अप्रैल के बीच एनडीआरएफ, गाजियाबाद की 8वीं बटालियन में फाइनल राउंड आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता में कुल 14 जवानों ने भाग लिया। जिसमें जवानों को तय समय और मौजूदा उपकरणों आदि के साथ मलबे के ढेर में दबे हुए लोगों को रेस्क्यू करके दिखाना था। जिसमें प्रदेश की एसडीआरएफ ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। एसडीआरएफ महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी, सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के अनुभव से चारधाम यात्रा और दूसरे रेस्क्यू में जवानों को काफी मदद मिलेगी।
ट्राफी लेकर मुख्यालय पहुंचे जवानों को किया स्वागत
प्रदेश की एसडीआरएफ को चमचमाती ट्राफी के साथ 75 हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी मिला है। मुख्यालय पहुंचने पर जवानों का उप सेनानायक शुभांक रतूड़ी, उप निरीक्षक अनूप रमोला, पंकज खरोला, मुख्य आरक्षी दिगपाल लाल, मनोज धोनी, दीपक कुमार, मुकेश टोलिया, जयकृत सिंह, अमित राठौर, जयदीप गैरोला, सोहन सिंह, विपिन आर्य, विक्रम चंद, प्रकाश कुमार आदि ने स्वागत किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
