उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त कराने के लिए सरकार गंभीर है जिसके चलते उधम सिंह नगर जनपद की धामी पुलिस की धमक कल रात पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के इलाके में दिखाई दी गई । जिसमें नशा माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए धामी पुलिस ने 25 आरोपियों को हिरासत में ले लिया।उत्तराखंड पुलिस की इस कार्यवाही से बरेली के नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद का फतेहगंज और अगरास क्षेत्र नशा तस्करों का एक बड़ा गढ़ बन गया है। उत्तराखंड में जब भी पुलिस नशा डीलरो को गिरफ्तार करती तो उनका ताल्लुक इन्हीं दोनों क्षेत्रों के ड्रग माफियाओं से ही निकलता । यह दोनों क्षेत्र पश्चिम उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और पहाड़ी राज्यों के लिए सिर दर्द बन गए थे।इसी कारण काफी समय से फतेहगंज और अगरास क्षेत्र उधम सिंह नगर की धामी पुलिस की निशाने पर था। इसी कारण उधम सिंह नगर पुलिस ने इन नशा तस्करों को ट्रेस करने के बाद कल रात उनके खिलाफ बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की। उधम सिंह नगर के कई राजपत्रित अधिकारियों सहित करीब 300 पुलिस कर्मियों और 70 वाहन के साथ फतेहगंज पश्चिमी और अगरास में एक साथ कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही की। इस सारे अभियान उधम सिंह नगर के एस एसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में हुआ। पुलिस ने करीब 25 लोगों को हिरासत में लिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
