मेजबानी कर इतिहास रचने को तैयार उत्तराखंड, 35 खेल स्पर्धाओं में दमखम दिखाएंगे खिलाड़ी
राज्य में राष्ट्रीय खेलों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसके शुभारंभ समारोह को भव्य और यादगार बनाए जाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। युवा शंखनाद के साथ आयोजन की शुरुआत करेंगे। इसके शुभारंभ से राज्य में खेलों का रोमांच शुरू हो जाएगा।
उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर इतिहास रचने को तैयार है। 35 खेल स्पर्धाओं में देशभर के करीब दस हजार खिलाड़ी 3674 पदकों के लिए अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 जनवरी को खेलों का शुभारंभ करते ही खेलों का सबसे बड़ा आयोजन शुरू हो जाएगा। जिससे राज्य में खेलों को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।
राज्य में राष्ट्रीय खेलों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसके शुभारंभ समारोह को भव्य और यादगार बनाए जाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। युवा शंखनाद के साथ आयोजन की शुरुआत करेंगे। इसके शुभारंभ से राज्य में खेलों का रोमांच शुरू हो जाएगा। खेलों में अधिकतर टीम गेम्स में उत्तराखंड मेजबान होने की वजह से पहली बार राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करेगा। पूरे राज्य में देहरादून, ऋषिकेश, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, हल्द्वानी, हरिद्वार, नई टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व चंपावत में खेलों का रोमांच देखने को मिलेगा।
पदक के स्तर पर नए खेलों की हुई शुरुआत
राष्ट्रीय खेलों में योग व मलखंब को पहले प्रदर्शन खेल के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन 38 वें राष्ट्रीय खेलों में इसे पदक खेल के रूप में शामिल किया गया है। उत्तराखंड से पदक के स्तर पर इन नए खेलों की शुरूआत हुई है।
साइकिलिंग वर्ल्ड में बढ़ी मांग
मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर में 23.12 करोड़ रुपये की लागत से वेलोड्रोम का निर्माण किया गया है। 18 महीने के भीतर बने इस वेलोड्रोम के बनने के बाद साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया भविष्य में इसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताएं कराना चाहता है
28 प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश कर रहे प्रतिभाग
उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में 28 प्रदेश और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। खेलों में आंध्र प्रदेश करीब 19 स्पर्धाओं और अंडमान पांच खेलों में प्रतिभाग कर रहा है। इसके अलावा असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्धाख, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, पांडुचेरी, पंजाब, राजस्थान आदि प्रदेश प्रतिभाग कर रहे हैं।
गोवा ने दिल्ली में कराए, उत्तराखंड में राज्य में होंगी सभी स्पर्धाएं
उत्तराखंड में होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेलों में सभी स्पर्धाएं उत्तराखंड में होंगी। जबकि इससे पहले गोवा में हुए 37 वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतियोगिताएं दिल्ली भी हुई थीं।
राष्ट्रीय खेलों और उसके उद्घाटन समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य पहली बार इन खेलों का सफल आयोजन कर इतिहास रचने जा रहा हैं।
– रेखा आर्या, खेल मंत्री
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें