एप से खरीदकर दून में विद्यार्थियों को करता था हेरोइन की सप्लाई, एसटीएफ ने यूपी के तस्कर को दबोचा
आरोपी बरेली के राशिद नामक व्यक्ति से एक एप का उपयोग कर हेरोइन खरीदता था। इस खेप को वह देहरादून के आसपास के क्षेत्रों में, खासतौर पर कॉलेज के विद्यार्थियों को छोटी-छोटी मात्रा में बेचकर मुनाफा कमाता था
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया, जो एक एप के माध्यम से अवैध हेरोइन खरीदकर कॉलेज के विद्यार्थियों को सप्लाई करता था। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने डोईवाला पुलिस के साथ चलाए गए एक संयुक्त अभियान में आरोपी के पास से 105 ग्राम अवैध हेरोइन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में आंकी गई है
एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि तस्कर राहुल (30) जिला बिजनौर (उप्र) का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह बरेली के राशिद नामक व्यक्ति से एक एप का उपयोग कर हेरोइन खरीदता था। इस खेप को वह देहरादून के आसपास के क्षेत्रों में, खासतौर पर कॉलेज के विद्यार्थियों को छोटी-छोटी मात्रा में बेचकर मुनाफा कमाता था। उसके संपर्कों की जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





