विकासनगर के बादामावाला में होली की शांति को अज्ञात शरारती तत्वों ने किया भंग, रेस्टोरेंट में आग की घटना को दिया अंजाम, आग लगने से रेस्टोरेंट पूरी तरह से हुआ राख
हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही होली की शांति उस वक़्त भंग हो गई जब कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने एक रेस्टोरेंट में आग लगा दी। घटना विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के बादामावाला की बताई जा रही है। इस दौरान रेस्टोरेंट में आग का विकराल रूप देखने को मिला,
देखते ही देखते भीषण आग ने पूरे रेस्टोरेंट को राख कर दिया। आग लगने से रेस्टोरेंट में रखा कीमती सामान तो जला ही वहाँ खड़ी एक बाइक भी आग की चपेट में आने से पूरी तरह नष्ट हो गई। आग लगने से रेस्टोरेंट स्वामी का भारी नुकसान हुआ है। वहीं आसपास के लोग होली के त्योहार में व्यस्त थे लिहाजा लोगों को घटना की जानकारी तब हुई जब आग की खतरनाक लपटें रेस्टोरेंट से उठती दिखीं। घटना की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर फायर सर्विस पहुँची जरूर लेकिन उनके पहुँचने से पहले आग अपना काम कर चुकी थी। घटना कि जाँच पड़ताल शुरू हो चुकी है लेकिन बहरहाल ये नहीं कहा जा सकता की आग की इस घटना को अंजाम किसने दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
