एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु ऊधमसिंहनगर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
➡️ रामपुर बॉर्डर और पुलभट्टा (बरेली बॉर्डर) पर वाहनों की गहन तलाशी, डॉग स्क्वॉड भी रहा सक्रिय
बॉर्डर पर चाक-चौबंद सुरक्षा
➡️ पुलिस ने बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले ट्रकों, बसों, कारों और अन्य वाहनों को रोककर गहनता से चेकिंग की।
➡️ इस दौरान डॉग स्क्वॉड भी सक्रिय रहा, जिसने सामान और वाहनों की तलाशी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि किसी भी प्रकार से अवैध मादक पदार्थ जिले में प्रवेश न कर सकें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा ने कहा
“ऊधमसिंहनगर पुलिस का स्पष्ट संकल्प है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। नशा समाज की जड़ें खोखली करता है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लगातार सघन चेकिंग और अभियान चलाकर नशा तस्करों की कमर तोड़ेगी।”
लगातार जारी रहेगा अभियान
➡️ एसएसपी महोदय ने बताया कि यह कार्रवाई केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि जिलेभर में इसी तरह के चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
➡️ सभी थाना क्षेत्रों, चौकियों और मुख्य मार्गों पर पुलिस लगातार निगरानी रखेगी।
➡️ वाहनों की गहन चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच नियमित रूप से की जाएगी।
➡️ किसी भी स्तर पर तस्करी की कोशिश पाई गई तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
जनता से अपील
➡️ पुलिस ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग करें। यदि कहीं भी मादक पदार्थों की तस्करी या सेवन की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
