Uniform Civil Code: जिलों में चलाया जा रहा यूसीसी का प्रशिक्षण, कार्यक्रम का वेब लिंक से हो रहा लाइव निरीक्षण
पूरी कवायद का मकसद है कि यूसीसी लागू करने से पहले जिलों के संबंधित अधिकारियों और विभागीय कर्मियों यूसीसी एक्ट के बुनियादी प्रावधानों से वाकिफ कराना और पोर्टल से तकनीकी सेवा दिलाने में अभ्यस्त बनाना है।
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने से पहले जिलों में चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का वेब लिंक से लाइव निरीक्षण हो रहा है, जिससे यूसीसी पोर्टल पर लॉगइन करने वाले कर्मियों को अभ्यास के दौरान यदि कोई समस्या या मुश्किल आए तो तकनीकी टीम ऑनलाइन सहायता दे सके।प्रशिक्षण के बाद केंद्रों से फीडबैक फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, जो केंद्र के प्रशासक प्रमाणित करके देंगे, ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रम को निरंतर बेहतर बनाया जा सके।
इस पूरी कवायद का मकसद है कि यूसीसी लागू करने से पहले जिलों के संबंधित अधिकारियों और विभागीय कर्मियों यूसीसी एक्ट के बुनियादी प्रावधानों से वाकिफ कराना और पोर्टल से तकनीकी सेवा दिलाने में अभ्यस्त बनाना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनवरी में यूसीसी लागू करने की घोषणा के बाद प्रशिक्षण का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को प्रशिक्षण की शुरुआत चमोली और नैनीताल जिलों से हुई, जिसको बढ़ाकर अल्मोड़ा, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी आदि के नौ ब्लॉक में भी किया गया है।
उधर, पहले 20 जनवरी तक प्रशिक्षण पूरा करने का लक्ष्य था, जिसे घटाकर अब 18 जनवरी कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि सरकार और एजेंसियां जनवरी के आखिरी सप्ताह में यूसीसी लागू करने की तैयारी में हैं, जिसकी घोषणा 26 जनवरी को चुनाव आचार संहिता की समाप्ति के बाद हो सकती है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम दूसरे दिन में सात जिलों के नौ ब्लॉक में शुरू किया गया है। कर्मियों को यूसीसी एक्ट और यूसीसी के वेब पोर्टल उपयोग का निरंतर अभ्यास करवाया जा रहा है। कॉमन सर्विस सेंटर के प्रशिक्षक जिलों में रजिस्ट्रार, सब रजिस्ट्रार स्तर के अफसरों के अलावा विभागीय कर्मियों को भी प्रशिक्षित कर रहे हैं। 18 जनवरी तक प्रशिक्षण पूरा करने का लक्ष्य है।
– अजय मिश्रा, स्थानिक आयुक्त और नोडल अधिकारी, प्रशिक्षण
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें