कार को साइड नहीं देने पर दो युवकों ने ट्रक चालक को केबिन में घुसकर पीटा, देखें वायरल वीडियो
नगला इमरती गांव निवासी इरफान मंगलौर से ट्रक लेकर गांव आ रहा था। इस बीच लक्सर की ओर से आ रही एक कार ने साइड देने के लिए हॉर्न दिया। आगे जाम लगने की वजह से ट्रक चालक साइड नहीं दे पाया।
कार को साइड न देने से नाराज कार सवार दो युवकों ने ट्रक को रोक लिया और चालक से गाली-गलौज की। विरोध करने पर दोनों ने ट्रक के केबिन में घुसकर चालक को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट होता देख आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन में घुसकर चालक को बचाया। साथ ही दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई।रविवार की दोपहर करीब दो बजे नगला इमरती गांव निवासी इरफान मंगलौर से ट्रक लेकर गांव आ रहा था। जैसे ही वह नगला इमरती अंडरपास के पहुंचा तो ट्रक मोड़ने लगा। इस बीच लक्सर की ओर से आ रही एक कार ने साइड देने के लिए हॉर्न दिया।
आगे जाम लगने की वजह से ट्रक चालक साइड नहीं दे पाया। इससे नाराज युवकों ने कार बीच हाईवे पर ही खड़ी कर दी और नीचे उतरकर चालक से गाली-गलौज शुरू कर दी। चालक ने विरोध किया तो युवकों ने ट्रक के केबिन की खिड़की खोली और अंदर जा घुसे। इसके बाद युवकों ने चालक को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। जिससे मौके पर हंगामा हो गया।
आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह चालक से मारपीट करते रहे। वहीं, किसी ने गांव में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और केबिन में घुसकर किसी तरह चालक को बचाया। साथ ही युवकों को हिरासत में लेकर कार सहित कोतवाली ले आए। वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि चालक की ओर से अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
