वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो बदमाश रुड़की में दबोचे, पिस्टल और तमंचे भी बरामद
वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो बदमाश रुड़की में दबोचे गए। पुलिस ने उनके पिस्टल और तमंचे भी बरामद किए।
पुलिस ने दो आरोपियों को पिस्टल और तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी कांवड़ यात्रा के दौरान वारदात करने की फिराक में घूम रहे थे। दोनों आरोपियों ने शहर और देहात के कई लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। वहीं, कई ऐसे लोगों के नाम भी सामने आए हैं जिन्हें आरोपी असलाह बेच चुके हैं।
शुक्रवार को गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी टीम के साथ सालियर में विवेकानंद कॉलेज की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत रिजवान निवासी बंदा रोड माहिग्रान रोड व सलमान उर्फ लाखा निवासी रामपुर थाना कोतवाली गंगनहर को पकड़ लिया।
इनकी तलाशी ली गई तो 32 बोर का पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में कई लोगों से संपर्क होना बताया जिन्हें वह असलाह बेच चुके हैं। अब पुलिस उन सभी की जांच कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि ये मेरठ के साजिद से अवैध हथियार खरीदते थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
