मौसम साफ होने पर दो दिन बाद खुली फूलों की घाटी, घांघरिया में रुके 299 पर्यटक पहुंचे
मौसम साफ होने पर दो दिन बाद फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खोल दी गई। दो दिन से घांघरिया में रुके 299 पर्यटक घाटी पहुंचे। मौसम साफ होने पर पर्यटकों ने भी राहत की सांस ली।
मौसम विभाग के रेड अलर्ट को देखते हुए वन विभाग ने फूलों की घाटी में छह से सात अगस्त को पर्यटकों की आवाजाही बंद रखी थी जिसके चलते पर्यटक घांघरिया में ही रुके रहे। शुक्रवार को मौसम सामान्य होने पर वन विभाग ने घाटी को खोल दिया।
फूलों की घाटी की वनक्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि मौसम सामान्य होने पर घाटी में पर्यटकों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को 299 पर्यटक गए जिसमें आठ विदेशी भी शामिल हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
