शंकर और मोहन बनकर उर्स में घूम रहे दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, पहने थे भगवा चोला
रुड़की के कलियर में पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जो भगवा वस्त्र पहनकर मोहन और शंकर के नाम से घूम रहे थे। ऑपरेशन कालनेमि के तहत हुई इस कार्रवाई में पता चला कि मोहन पहले भी 2020 में पकड़ा गया था और सजा काटने के बाद उसे बांग्लादेश वापस भेज दिया गया था। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
कलियर के सालाना उर्स में मोहन और शंकर बनकर भगवा वस्त्र पहनकर घूम रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले तीन दिन से दोनों कलियर में रह रहे थे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मंगलवार को रुड़की कोतवाली में पत्रकारों को बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत कलियर पुलिस लगातार चेकिंग कर रही थी। पुलिस को जानकारी मिली कि दो ढोंगी भगवा धारण किए हैं और संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपितों को दरगाह के बुलंद दरवाजे के पास पकड़ा। पूछताछ में एक आरोपित ने अपना नाम मोहन तो दूसरे ने शंकर बताया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया।
पूछताछ की गई तो मोहन बने ढोंगी का असली नाम मोहम्मद उज्जवल निवासी मासिमपुर थाना दवारा बाजार जनपद सुनमगंज बांग्लादेश बताया। वह वर्ष 2020 में कलियर से पकड़ा जा चुका है। 2022 में उसको दो साल की सजा हुई थी। पिछले साल सजा पूरी होने पर उसको बांग्लादेश के बार्डर पर छोड़ा गया था। वहीं, शंकर बने दूसरे आरोपित ने अपना वास्तविक नाम मोहम्मद युसूफ उर्फ इसूफ निवासी बांग्लादेश बताया है। उसका वास्तविक पता नहीं मिल सका है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
