*शहीद राजेश रावत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा*
देहरादून। करनपुर में शहीद आंदोलनकारी स्व. राजेश रावत की पुण्यतिथि पर उनके समारक पर कांग्रेस नेताओं और आंदोलनकारियों ने कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर कांग्रेस पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा, “राजेश रावत ने अपने प्राणों की आहुति देकर समाज और राज्य के लिए संघर्ष किया। हम चाहते हैं कि उनके हत्यारों को जल्द से जल्द सजा मिले, तभी उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि मिल सकेगी।”
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा, “राजेश रावत के साहस और संघर्ष को हर नागरिक को याद रखना चाहिए। उनके आदर्श और बलिदान हमें आज भी प्रेरित करते हैं।”
प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा, “इन शहीदों का संघर्ष और उनके द्वारा किए गए प्रयास हमारी पीढ़ियों के लिए मिसाल हैं। हम उनके परिवार और उनके आंदोलन के साथ हमेशा खड़े हैं।”
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं, परिवारजनों और आम जनता ने मिलकर शहीदों को नमन किया और उनके बलिदान को याद किया। इस दौरान शहीद स्व. दीपक वालिया को भी याद किया गया।कार्यक्रम मे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी महिपाल शाह, दीप बोहरा, संजय थापा, हरदीप सिंह लक्की, मोनी मेहता, सोम प्रकाश वाल्मिकी , रवि सोंधी एंव समस्त आंदोलन कारी उपस्थित रहे। जय उत्तराखंड आंदोलन शहीद अमर रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
