विकासनगर
जालसाजों ने SDM विकासनगर को पहना दी टोपी, फोन पर खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर माँगी जमीन की डिटेल, मुकदमा दर्ज
बताते चलें राजस्व उ0नि0 डिम्पल तहसील विकासनगर द्वारा कोतवाली विकासनगर में आकर एक तहरीर दाखिल की गयी जिसमे बताया गया कि दि0 13.07.2023 को शाहपुर कल्याणपुर मे एक भुमि की जांच हेतु उपजिला अधिकारी विनोद कुमार द्वार उन्हें आदेशित किया गया था। उपजिलाधिकारी विनोद कुमार द्वारा बताया गया कि उनके मो0न0 पर एक अन्य मो0न0 नंबर से एक कौल आया जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को ज्वाइंट कमिश्नर इन्कम टैक्स देहरादून कमल सिह बताया और उनके द्वारा हाजी इकबाल(UP का माफिया बाल्ला) की शाहपुर कल्याणपुऱ स्थित भुमि के सम्बन्ध मे प्रचलित जांच तथा छापेमारी किये जाने हेतु इनकम टैक्स विभाग को उक्त भुमि सम्बन्धि जानकारी मुहैया कराने के लिये कहा।
उपजिलाधिकारी विनोद कुमार द्वारा बताय़ा गया कि ज्वांइट कमिश्नर कमल सिह द्वारा इन्कम टैक्स आफिसर गुलशन कुमार के नाम से एक मो0न0 भी दिया गया तथा उससे सम्पर्क कर उक्त जानकारी उस नंबर पर उपलब्ध कराने को कहा गया। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि जिसके बाद मै खुद मोके पर गयी तथा गाँव के व्यक्तियो से पुछताछ कर भुमि सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर दुरभाष पर दिये गये मो0न0 पर सम्पर्क कर जानकारी प्रदान की गयी। बताया की जब मेरे द्वारा उक्त दुरभाष पर वार्ता की गयी तो उसने मुझे खुद का परिचय इन्कम टैक्स आफिसर (गुलशन कुमार ) बताकर दिया ।
तब उसने मुझे खतोनी उपलब्ध कराने को कहा जिस पर मेरे द्वारा तहसील विकासनगर से खतोनी की हार्ड कापी उपलब्ध करायी गयी । इसके पश्चात उसने मुझे रजिस्ट्री उपलब्ध कराने को कहा गया तो मेरे द्वारा उसको यह बताया गया की रजिस्ट्री की मूल प्रति सब रजिस्टार कार्य़ालय विकासनगर से मिल जायेगी उसके पश्चात मेरे द्वारा जब उन्हे फोन किया गया तो उसकी बाते मुझे कुछ सन्दिग्ध लगी तो मेरे द्वारा अपने उच्चाधिकारीयो को इस सम्बन्ध मे सूचित किया गया । तत्पश्चात आयकर कार्यालय देहरादून से कमल सिह ज्वांइट कमिश्नर तथा गुलशन कुमार इन्कमटैक्स आफिसर के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तो आयकर कार्यालय द्वारा बताया गया गया की उनके कार्यालय में इस नाम व पदनाम के कोई अधिकारी व कर्मचारी नही है
। इससे स्पष्ट है कि उक्त व्यक्तियो द्वारा सरकारी अधिकारी बन कर धोखाधडी की नियत से सरकारी दस्तावेज का दुरुपयोग करने सम्बन्धित प्रार्थना पत्र लाकर दाखिल किया दाखिला प्रार्थना के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 417/420 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियोग की जांच की जा रही है ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें