*Christmas के दृष्टिगत Traffic Plan and Advisory*
*दिनांक – 25/12/2025 को देहरादून शहर में क्रिसमस मनाये जाने का स्थान तथा पार्किंग सुविधा मॉल /चर्च का नाम जहां पर क्रिसमस मनाया जायेगा*
*सैन्ट्रियो मॉल-* सेन्ट्रियो मॉल में पार्किंग फुल हो जाने की स्थिति में निम्न स्थानों पर वाहनों के लिए पार्किंग हेतु व्यवस्था की गयी है
1. NCR प्लाजा नियर पासपोर्ट कार्यालय हाथीबडकला ।
2. बक्शी प्लाजा नियर पासपोर्ट कार्यालय हाथीबडकला ।
*पैसेफिक मॉल-* पैसेफिक मॉल तथा राजपुर रोड में कॉप्लैक्स आदि में पार्किंग फुल हो जाने पर नगर निगम द्वारा निम्न स्थानों पर रोड साईड में पेड पार्किंग की व्यवस्था की गयी है –
1. स्कॉलर होम से ICICI राजपुर रोड तक सड़क के एक तरफ पार्किंग ।
2. पैसेफिक हिल्स के सामने सड़क के एक तरफ पार्किंग ।
3. मॉल ऑफ देहरादून – मॉल ऑफ देहरादून में पार्किंग फुल हो जाने पर मॉल ऑफ देहरादून के निकट मैदान में वाहनों की पार्किंग
की जा सकती है ।
नैनी बैकरी / एलोरा – सीएनआई चर्च नियर ग्लोब चौक – नैनी बैकरी / एलोरा / CNI चर्च पर पार्किंग फुल हो जाने पर नगर निगम द्वारा निम्न स्थानों पर रोड साईड में पेड पार्किंग की व्यवस्था की गयी है –
1. आनन्दम स्वीट शॉप के सामने बहल चौक ।
2. राजपुर रोड पर ओरियन्ट चौक स्थित पंजाब ज्वैलर्स से पार्क व्यू होटल तक सड़क किनारे पार्किंग ।
3. जे0जे0 टावर नियर HDFC बैंक बहल चौक राजपुर रोड के सामने ।
4. सेंट ब्रांचेज चर्च नियर परेड ग्राउण्ड तिब्बती मार्केट के समाने परेड ग्राउण्ड में ।
5. सेंट जोन चर्च नियर दून अस्पताल राजीव गांधी कॉम्पलैक्स नियर तहसील चौक ।
*मसूरी में क्रिसमस मनाये जाने का स्थान तथा अतिरिक्त पार्किंग सुविधा*
1- लाईब्रेरी चौक – कैम्प्टी टैक्सी स्टैण्ड ।
2- पिक्चर पैलेस (कुलडी) – किंग क्रेग मल्टीस्टोरेज पार्किंग
यातायात पुलिस देहरादून सभी नागरिकों से अपील करती है कि Christmas का उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं तथा Rash Driving न करें । नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





