फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, डेयरी संचालक से कर रहे थे अवैध वसूली
हरबर्टपुर में डेयरी संचालक से फूड इंस्पेक्टर बनकर अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है।
डेरी संचालक मनोज कुमार का आरोप है कि तीन फर्जी फूड इंस्पेक्टर्स ने उनसे 20 हजार रूपये मांगे, शक होने पर उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को फोन किया। मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने तीनों आरोपीयों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। तीनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपीयों से पूछताछ कर रही है। वहीं फूड सेफ्टी अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि तीनों को पुलिस के सुपुर्द कर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
